24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रपति मुर्मू कल भोपाल आएंगी, इंटरनेशनल धर्म-धम्म सम्मेलन में शिरकत करेंगी

तीन से 5 मार्च तक भोपाल में होने वाला है यह सम्मेलन...। 16 देशों के डेलिगेट्स और 6 देशों के संस्कृति मंत्री शामिल होंगे...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Mar 02, 2023

president.png

7th international dharma dhamma conference

भोपाल। इंटरनेशनल धर्म-धम्म सम्मेलन (dharm dhamma sammelan) का आयोजन 3 मार्च से राजधानी भोपाल में शुरू हो रहा है। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल हो रही हैं। इस मौके पर मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे। सम्मेलन में 16 देशों के डेलिगेट्स और 6 देशों के संस्कृति मंत्री भी शिरकत कर रहे हैं।

भोपाल में राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू (draupadi murmu) की मौजूदगी में इंटरनेशनल धर्म-धम्म सम्मेलन (7th international dharma dhamma conference) का तीन दिवसीय आयोजन हो रहा है। 3 मार्च शुक्रवार को कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में दोपहर 12 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) उद्घाटन करेंगी। इस मौके पर मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर एवं सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय की कुलपति डा. नीरजा गुप्ता भी शामिल होंगी।

राष्ट्रपति (President of India) 'नए युग में मानववाद के सिद्धांत' पर केंद्रित इस कार्यक्रम का आयोजन वैश्विक विचारों को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। 16 देशों के 350 से अधिक डेलिगेड्स इसमें शामिल हो रही है। भूटान, मंगोलिया, श्रीलंका, इंडोनेशिया, थाइलैंड, वियतनाम, नेपाल, दक्षिण कोरिया, मारीशस, रूस स्पेन, फ्रांस, अमेरिका और ब्रिटेन भी इस आयोजन में शामिल हैं।

सम्मेलन में चार मुख्य सत्रों में 25 विद्वान अपने विचार व्यक्त करने वाले हैं। इसमें 15 समानांतर सत्र भी चलेंगे। 'नए युग में मानववाद का सिद्धांत' पर आधारित 115 शोध पत्र भी रखे जाएंगे। पहली बार इस सम्मेलन में एक अनूठा मंत्री सत्र भी रखा गया है जिसमें पांच देशों के मंत्री सांस्कृतिक, सामंजस्य और विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श करेंगे। इसमें पड़ौसी देशों के मंत्री शामिल होंगे।

सीएम ने की थी समीक्षा बैठक

इससे पहले 23 फरवरी को स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने राष्ट्रपति मुर्मू के भोपाल आगमन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान चौहान ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़ेंः

राष्ट्रपति बोलीं- महिलाओं में है पार्लियामेंट जाने की ताकत, अपनी शक्ति पहचानें महिलाएं