10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस समय दिखने वाले सपने होते हैं सच, पं. प्रदीप मिश्रा बोले, किसी को भी न करें शेयर

अगर आपको भी सपने आते हैं और कभी डराते, कभी खुश करते हैं तो पत्रिका.कॉम में जाने शिवपुराण कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सपनों को लेकर क्या कहते हैं? पं. प्रदीप मिश्रा के अनुसार कौन से सपने शुभ माने जाते हैं और कौन से अशुभ और अमान्य। साथ ही यह भी कि किस समय देखा गया सपना रियल लाइफ में सच हो जाता है...?

3 min read
Google source verification
dream_meaning_in_hindi_by_pandit_pradeep_mishra_bata_rahe_hain_kaunse_sapne_hote_hain_sach.jpg

सपनों का नाम आते ही जहां कुछ लोग डर जाते है, तो कुछ लोग नींद पूरी न होने के कारण परेशान होते नजर आते हैं। कुछ लोग सपनों पर इतना यकीन करते हैं कि यदि उन्हें कोई ऐसा सपना दिख जाए जो नेगेटिव हो, तो उनकी हालत खराब होती नजर आती है। पर क्या आप जानते हैं समुद्रशास्त्र में माना गया है कि हर सपना बुरा नहीं होता। वहीं हर नेगेटिव सपने का अर्थ भी बुरा नहीं होता। यही नहीं कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जो यदि किसी एक निश्चित समय पर दिखाई दें तो उनके सच होने की पूरी-पूरी संभावना होती है। तो अगर आपको भी सपने आते हैं और कभी डराते, कभी खुश करते हैं तो पत्रिका.कॉम में जाने शिवपुराण कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सपनों को लेकर क्या कहते हैं? पं. प्रदीप मिश्रा के अनुसार कौन से सपने शुभ माने जाते हैं और कौन से अशुभ और अमान्य। साथ ही यह भी कि किस समय देखा गया सपना रियल लाइफ में सच हो जाता है...?

पं. प्रदीप मिश्रा ने अपनी कथा में ब्रह्मवैवर्त पुराण के श्री कृष्ण जन्म खंड के अनुसार सपनों की व्याख्या की है। उनकी इस व्याख्या के अनुसार यहां जानें अपने सपनों का अर्थ...

- यदि आप बिस्तर पर सोने गए और आंख लगते ही तुरंत ही आपको कोई सपना आता है, तो ऐसे सपने मान्य नहीं होते। यानी इनका शुभ, अशुभ या सच होने से कोई रिलेशन नहीं है। ऐसे सपने व्यर्थ के सपने कहे जा सकते हैं।

- अमूमन लोग आधी रात या मध्यरात्रि में सपने देखते हैं। इस समय की नींद गहरी होती है। इसलिए इस समय देखे गए सपने अक्सर लोग भूल जाते हैं। तो अगर आपने भी इस समय कोई सपना देखा है और वो आपको याद नहीं है, तो ऐसे सपने मान्य होते हैं। यानी ये शुभ या अशुभ का संकेत देने वाले माने जा सकते हैं।

- पं. प्रदीप मिश्रा बताते हैं कि यदि आपने ब्रह्ममुहूर्त में कोई सपना देखा है। और यदि आप इस समय देखे गए सपने को किसी के साथ शेयर नहीं करते हैं तो कुछ ही महीनों बाद यह सपना सच बनकर आपके सामने आ सकता है। यानी ब्रह्ममुहूर्त में देखे गए सपने सच होते हैं, लेकिन आप उन्हें किसी से शेयर न करें।

- पं. प्रदीप मिश्रा के अनुसार यदि आप सपने में किसी व्यक्ति की मृत्यु देखते हैं, तो ऐसे सपने का अर्थ है कि आपके साथ कुछ शुभ होने वाला है। इसलिए ऐसे सपनों से डरें नहीं बल्कि खुश हो जाएं।

- पं. प्रदीप मिश्रा के अनुसार यदि ब्रह्ममुहूर्त में आप सपनों में शिवलिंग देखते हैं, तो समझ लें कि आपको अपने काम में सफलता मिलने वाली है। शिवजी की कृपा आप पर बरस रही है।

ये भी पढ़ें : Assembly Election: Yogi Adityanath in MP चुनाव से पहले मप्र में CM योगी की एंट्री, इस दिन आएंगे इंदौर

ये भी पढ़ें : Healthy Life Style Tips : कहीं आप में तो नहीं हैं ये बुरी आदतें, उम्र से पहले ही गलने लगेंगी हड्डियां