20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं वो 10 सपने जिन्हें देखते ही मिलने लगता है धन लाभ

ये हैं वो 10 सपने जिन्हें देखते ही मिलने लगता है धन लाभ

2 min read
Google source verification
dreams mean

dreams mean

भोपाल। हर इंसान अपने जीवन में सपने देखता है और सपने देखना सभी को अच्छा लगता है। इस बात को भी हर कोई जानता है कि सपने देखना सभी को अच्छा लगता है सपने भी कई तरह के होते हैं कुछ व्यक्तियों को रात में सोते वक्त डरावने सपने आते हैं तो कुछ व्यक्तियों को अच्छे सपने आते हैं जो सपने हम देखते हैं उन सपनों का कुछ ना कुछ मतलब अवश्य होता है वैसे तो सपना हर व्यक्ति देखता है और उसका प्रभाव उस पर पड़ता है इन सपनों के राज को समझना इतना आसान नहीं है। शहर के ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा बताते है कि सपनों की व्याख्या करना बहुत मुश्किल काम है। सपना एक मन की कल्पना है। मन जब स्वतन्त्र होकर विचरण करता है तो रंग-बिरंगे, अच्छे-बुरे, डरावने व अनेक प्रकार के सपनों को गढ़ता है। सपने तो हम सभी रोज ही देखते हैं कभी अच्छे तो कभी बुरे, कुछ बेहद अजीब तो कुछ बहुत ही सामान्य। ज्योतिष के अनुसार सपनों का भी मतलब होता है। पंडित जी बताते है कि कुछ सपने ऐसे होते है जिनको देखने के बाद आपको धन लाभ भी हो सकता है। जानिए कौन से हैं वे सपने....

- पंडित जी बताते है कि अगर आप रात के समय सपने में आवंला, कमल का फूल या फिर जल से भरा हुआ घड़ा देखते है तो ये धन लाभ आने का संकेत हो सकता है।

- अगर आपको सपने में ऊंट दिखता है तो घर में पैसों की धनवर्षा होती है।

- अगर आपने सुबह के समय सपने में सफेद घोड़ा देख लिया है तो समझ लें आपका भाग्यशाली हैं और आपके लिए घन का हर मार्ग खुल गया है।

- पंडित जी बताते है कि धन के उद्देश्य से सपने में सफेद गाय को देखना शुभ संकेत है। सफेद गाय को देखने का मतलब होता है कि आपको धन, सम्मान मिलने वाला है।

- इस बात को सभी जानते है कि धन की देवी लक्ष्मी हैं। इनका वाहन उल्लू माना गया है। ये मान्यता है कि दीपावली के दिन जिसे उल्लू दिखता है उसे पूरे वर्ष धन का लाभ मिलता है।

- जो व्यक्ति खुद को सपने में ऊपर की ओर चढ़ता हुआ देखता है तो यह संकेत है कि, व्यक्ति की जल्दी ही उन्नति होने वाली है और धन का लाभ मिलने वाला है।

- वहीं ज्योतिष की मानें तो किसान खेतों में काम करते दिख जाएं तो समझ लें कि आपको किसी अज्ञात साधन से पैसा मिलने वाला है।