13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये सपने आपको दिलाते हैं धन लाभ और सम्मान, भूलकर न करें नजरअंदाज

अगर सपने में दिखती हैं ये चीजें तो होने वाला है धनलाभ...

4 min read
Google source verification
dreams

dreams

भोपाल। स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने आने वाले समय के शुभ-अशुभ घटनाओं का पूर्व संकेत है। सपने में जो कुछ भी व्यक्ति देखता है उसका संबंध आने वाले समय से होता है। सपने में जहां कुछ चीजों को देखना शुभ माना जाता है। वहीं कुछ ऐसे सपने होते हैं जिसका संकेत बेदह अशुभ माना जाता है। सपने में पैसा देखना एक ऐसा स्वप्न होता है जिसका संकेत शुभ माना गया है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में पैसा देखना एक बहुत ही शुभ संकेत देने वाला सपना होता है। ऐसा सपना स्पष्ट रूप से धन लाभ की ओर संकेत देता है। भोपाल शहर के पंडित जगदीश शर्मा बताते हैं कि हर सपना एक संकेत देता है। इसलिए अगर आप इन चीजों को सपने में देखते हैं तो समझ लीजिए कि आपका भाग्य बदलने वाला है और आप पर माता लक्ष्मी मेहरबान होने वाली हैं।

सपने में पैसे देखना

ज्योतिष शास्त्र में भी इस सपने को शुभ माना गया है। ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति सपने में पैसे देखता है। वह आने वाले समय में धन से परिपूर्ण होने वाला है। साथ ही यदि आप सपने में दूसरों से पैसा लेते देखते हैं तो यह इस बात का संकेतक है कि आने वाले समय में आपको निश्चित तौर पर धन लाभ होने वाला है। इसके अलावे सपने में यदि आप ऐसा देखते हैं तो इसका अर्थ है कि कहीं से भी आपको बहुत सारा पैसा मिलने वाला है।

कमल का फूल दिखना

ज्योतिष के मुताबिक अगर आप सपने में कमल का फूल देखते हैं तो आपको कुछ ही दिनों में धनलाभ होनेवाला है.

सपने में नोट देखना

सपने में नोट देखना एक बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ज्योतिषों के अनुसार ऐसा सपना धन लाभ की ओर संकेत करता है। सपने में कागज के नोट देखना आने वाले समय में बिना मेहनत किए कहीं से धन प्राप्ति की तरफ संकेत देता है।

सपने में मृत परिजन

स्वप्न शास्त्र का मानना है कि मृत परिजनों का सपने में आना उनके एक खास मकसद को दर्शाता है। हो सकता है उनकी कोई इच्छा अधूरी रह गई हो, जो वे आपके माध्यम से पूरी कराना चाहते हैं। या फिर वे भविष्य की किसी चेतावनी को लेकर आए हैं, जो आपको समझना होगा।

सपने में पैसा मिलना

साथ ही अगर आप सपने में यह देखते हैं कि आपको कहीं से भी बहुत सारा पैसा मिला है। इस स्थिति में समझ लीजिए आपकी किस्मत चमकने वाली है। ऐसा सपना इस बात का पूर्व संकेत देता है कि आपको बिना मेहनत बहुत सारे पैसे मिलने वाले हैं। लेकिन अगर आप सपने में सिक्के देखते हैं तो यह दरिद्रता का ***** है। इसके अलावे सपने में कागज का नोट देखना साक्षात् लक्ष्मी के आने की सूचना देता है।

देवी-देवाताओं के दर्शन

सपने में देवी-देवाताओं के दर्शन हो जाए तो ये इस बात का संकेत है कि आनेवाले दिनों में आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी और किसी माध्यम के जरिए आपको धनलाभ भी होगा।

गाय को देखना

ज्योतिष के अनुसार सपने में गाय को देखना बहुत ही शुभ संकेत है. यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आपको जल्द ही धन, सम्मान मिलने वाला है।

हाथी का दिखना

सपने में हाथी देखना बहुत ही शुभ माना जाता है. ज्योतिषों की मानें तो सपने में हाथी देखने का मतलब है कि आपको किसी माध्यम से खूब पैसा मिलनेवाला है।

सफेद घोड़े का दिखना

सपने में सफेद घोड़े का दिखाई देना आपके भाग्यशाली होने का संकेत देता है. इस तरह का सपना आए तो समझ लीजिए कि धन के मामले में भाग्य आपका भरपूर साथ देनेवाला है।

काले सांप का नज़र आना

सपने में काले सांप का नज़र आना भी शुभ संकेत माना जाता है. सपने में सांप दिखाई दे, तो समझ लीजिए कि आपको धन लाभ होनेवाला है।

स्वस्तिक का चिन्ह दिखना

स्वस्तिक के चिन्ह को हिदुं धर्म में बेहद शुभ माना जाता है. अगर सपने में भी आपको स्वस्तिक का चिन्ह नज़र आए तो ये धनलाभ का संकेत हैं।

फलों से लदा पेड़

अगर आपको सपने में फलों से लदा हुआ कोई पेड़ दिख जाए तो समझ लीजिए कि आपके दिन बदलने वाले हैं और आप जल्द ही अमीर बनने वाले हैं।

आम का बगीचा

सपने में आम का बगीचा दिखना भी काफी शुभ माना जाता है. अगर आप सपने में आम का बगीचा देखते हैं तो ये संकेत है कि आपको कहीं से अचानक धन मिलनेवाला है।

नदी का पानी

अगर आप सपने में खुद को नदी का पानी पीते हुए देखते हैं तो इससे आपको सरकार से लाभ मिल सकता है. इसके अलावा कुएं में पानी देखना भी धन लाभ की ओर इशारा करता है।

सपने में खाई दिखना

अगर आप सपने में खाई देखते हैं तो यह समझ लीजिए कि आपको जल्द ही धन और प्रसिद्धि मिलनेवाली है. इसके अलावा सपने में टूटा हुआ छप्पर देखना गड़े हुए धन की प्राप्ति की ओर संकेत करता है।

सपने में रोटी खाना

संबंधित खबरें

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सपने में रोटी खाना धन लाभ और राजयोग की ओर इशारा करता है. इसके अलावा सपने में फल-फूल खाना भी इस बात का संकेत है कि आपको जल्द ही धन लाभ होनेवाला है।

घास का मैदान देखना

सपने में घास का मैदान देखना या फिर किसी खेत में पके हुए गेंहू का दिखना धन लाभ की ओर इशारा करता है।

मधुमक्खी का छत्ता

अगर सपने में आपको मधुमक्खी का छत्ता नजर आता है तो समझ लीजिए कि आपकी धन संपत्ति में इजाफा होनेवाला है।