28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्राइविंग लाइसेंस होगा स्मार्ट, क्यू-आर कोड को मोबाइल से स्कैन करते ही पता चलेगी पूरी कुंडली

- लाइसेंस में अंगदान करेंगे या नहीं यह भी लिखा रहेगा- ड्राइविंग स्मार्ट कार्ड 25 फरवरी को सीएम करेंगे लांच - यूनिफाइड लाइसेंस लाने वाला मप्र देश में दूसरा राज्य  

2 min read
Google source verification
smart_dl.png

भोपाल@जितेंद्र चौरसिया की रिपोर्ट...

मध्य प्रदेश में अब ड्राइविंग लाइसेंस स्मार्ट होने वाला है। दरअसल, उत्तरप्रदेश के बाद देश में मध्यप्रदेश हाईटेक यूनिफाईड ड्राइविंग लायसेंस लागू करने जा रहा है। इसके तहत स्मार्ट कार्ड पर दिए जाने वाले क्यू-आर कोड को यदि मोबाइल से स्कैन किया जाएगा, तो तुरंत लाइसेंसधारी की पूरी डिटेल मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगी। यहां तक कि उसके कितने चालान बने और कितनी बार नियम तोड़े तक का रिकार्ड आन-स्क्रीन होगा। इस स्मार्ट कार्ड को 25 फरवरी को मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल में लांच करेंगे।

भारत सरकार ने यूनिफाइड ड्राइविंग लाइसेंस लागू करना तय किया है, जिसके तहत मप्र देश का दूसरा राज्य होगा जो इस व्यवस्था को लागू करेगा। वहीं, स्मार्ट ड्राइविंग रजिस्ट्रेशन कार्ड लागू करने वाला देश का पहला राज्य मप्र होगा। बीते हफ्ते विभागीय मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने इसकी फाइल को मंजूरी दी है।

इस कार्ड की खासियत ये होगी कि इसमें यह भी लिखा रहेगा कि लाइसेंसधारी अंगदान करेगा या नहीं। इसके तहत जब भी अब लाइसेंस बनेंगे, तो उसी समय आवेदक को यह लिखना होगा कि वह दुर्घटनावश मौत की स्थिति में अंगदान करेगा या नहीं। इससे दुर्घटना के बाद अंगदान में होने वाली देरी से बचा जा सकेगा।

एेसे मोबाइल से होगा स्कैन-

स्मार्ट कार्ड का क्यू-आर कोड मोबाइल से स्कैन हो सकेगा। इसके लिए गूगल प्ले पर कार्ड-रीडर नामक फ्री साफ्टवेयर मोबाइल पर अपलोड करना होगा। इसके बाद उक्त साफ्टवेयर से स्मार्ट कार्ड का कोड स्कैन करेंगे, तो लाइसेंसधारी की पूरी कुंडली सामने आ जाएगी। इसमें लाइसेंस कब बना, कब तक वैध, ब्लड ग्रुप, अंगदान, जुर्माने, पुत्र-पुत्री सहित अन्य पूरी डिटेल मौजूद रहेगी।

बड़ी कार्रवाई की मानीटरिंग-
इस स्मार्ट कार्ड के आने के बाद जुर्माने की मानीटरिंग बेहतर तरीके से हो पाएगी। बड़ी कार्रवाई को यदि कार्ड की डिटेल में दर्ज किया गया, तो उसे स्कैन करके जाना जा सकेगा। मसलन, यदि किसी शराब पीकर गाड़ी चलाने या अन्य बड़े नियमों क उल्लंघन के मामलों में ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द करने के लिए तीन बार नोटिस दिया गया है तो उसे भी ऑन-स्पॉट मोबाइल स्कैनिंग के जरिए जाना जा सकेगा। यातायात पुलिस के अमले को भी इसमें प्रशिक्षित किया जाएगा।

ड्राइविंग लाइसेंस के स्मार्ट कार्ड को २५ फरवरी को लांच किया जाएगा। उत्तरप्रदेश के बाद इस कार्ड को लांच करने वाला मध्यप्रदेश दूसरा राज्य होगा। वहीं स्मार्ट रजिस्ट्रेशन कार्ड अभी तक देश में किसी ने लांच नहीं किया, हम पहली बार यह कार्ड लांच करेंगे।
- गोविंद सिंह राजपूत, मंत्री, परिवहन