
रोजगार के बदलते स्वरूप को देखते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में न्यू एज ट्रेंड के तहत ड्रोन टेक्नीशियन, शिल्पकार प्रशिक्षण (सीटीसी) एवं ड्रोन पायलट जैसे कोर्स शुरू किए जाएंगे। ताकि युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिल सकें। आज कई लोग ड्रोन पायलट बनकर लाखों रुपए भी कमा रहे हैं।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) गोविंदपुरा ने इन कोर्स को शुरू करने निर्णय लिया है। छह महीने के इस कोर्स में 20 सीटें निर्धारित की गई हैं। इन कोर्स में जुलाई अगस्त में प्रवेश होंगे। संस्थान में यह कोर्स पहली बार शुरू किए जाएंगे।
आईटीआई गोविंदपुरा के प्लेसमेंट अधिकारी विलास नागदौरे ने बताया कि नए जमाने के रोजगार से युवा जुड़ें इसको लेकर यह कोर्स शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा स्मार्ट सिटी को लेकर भी कुछ कोर्स शुरू किए जाएंगे। आने वाले समय में इन कोर्स में रोजगार की संभावना काफी अधिक है। अभी तक आईटीआई जैसे संस्थानों में ड्रोन को लेकर कोई कोर्स व पढ़ाई नहीं होती थी। मगर, अब स्टूडेंट्स ड्रोन कोर्स में दाखिला लेकर नए जमाने के रोजगार से जुड़ सकेंगे। इस कोर्स की पढ़ाई को लेकर विशेष कोर्स और प्रशिक्षण का खाका तैयार कर लिया गया है।
यहां भी हैं कोर्स
माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, ग्वालियर
फ्लाईटेक एविएशन एकेडमी, हैदराबाद
एलायंस यूनिवर्सिटी, अनेकल, बेंगलुरु
फोर इंस्टीट्यूट ऑफ ड्रोन टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च, गुरुग्राम
सीएएसआर अन्ना यूनिवर्सिटी - सेंटर फॉर एयरोस्पेस रिसर्च एमआईटी कैंपस, चेन्नई.
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी, फुर्सतगंज एयरफील्ड, अमेठी
द बॉम्बे फ्लाइंग क्लब - जुहू एयरपोर्ट, मुंबई
यह भी पढ़ेंः
महिलाएं भी बन रही ड्रोन पायलट, खेती में करती हैं नई तकनीक का इस्तेमाल
MP में नई तकनीक से नैनो यूरिया का छिड़काव, अब ड्रोन पायलट भी बनेंगे किसान
jyotiraditya scindia : उड्डयन मंत्री का नया प्रयोग, लाइव चैट में बताई ड्रोन पॉलिसी की खूबियां
दो दिन में लागू होने वाली है नई ड्रोन पॉलिसी, पांच सेकंड में मिलेगा लाइसेंस या रिजेक्शन
Updated on:
05 Feb 2024 09:21 am
Published on:
05 Feb 2024 09:14 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
