20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे में धुत पुलिसकर्मी बीच चौराहे पर राहगीरों को दे रहा था गालियां, वीडियो वायरल

-नशे में धुत पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल-टल्ली आरक्षक ने सड़क पर मचाया उत्पात-राहगीरों को दी गंदी-गंदी गालियां-कमला नगर थाने में पदस्थ है आरक्षक

less than 1 minute read
Google source verification
News

नशे में धुत पुलिसकर्मी बीच चौराहे पर राहगीरों को दे रहा था गालियां, वीडियो वायरल

भोपाल. वैसे तो किसी जुर्म पर नकेल कसने की जिम्मेदारी पुलिस की होती है, लेकिन क्या हो अगर पुलिस ही जुर्म पर उतारू हो जाए ? इसी सवाल से जुड़ी एक घटना बीती रात मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में घटी। यहां नशे में धुत एक पुलिसकर्मी का सड़क पर उत्पात मचाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस आरक्षक यहां न सिर्फ राहगीरों को गंदी - गंदी गालियां दे रहा है, बल्कि कुछ लोगों के साथ झूमाझटकी भी कर रहा है।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, आरक्षक नशे में इतना ज्यादा चूर है कि, वो ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा। वहीं, दो लोग उसे समझाकर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो उनसे भी झूमाझटकी करने से गुरेज नहीं कर रहा। पिलहाल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- करवा चौथ पर पत्नी ने पति को पीट-पीटकर किया लहूलुहान, भागते हुए थाने पहुंचा, पुलिस सुनाई आपबीती


मैनिट चौराहे की बताई जा रही घटना

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो भोपाल के कमलानगर थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले मैनिट चौराहे का बताया जा रहा है। वहीं, वायरल वीडियो में दिख रहा आरक्षक कमला नगर थाने में ही पदस्थ है। बताया जा रहा है कि, बुधवार रात आरक्षक नशे में टल्ली होकर हंगामा करने लगा। इस दौरान उसने मैनिट चौराहे पर जमकर उत्पात मचाया। वहां से गुजरने वाले लोगों को गंदी-गंदी गालियां दीं। आरक्षक का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया अपलोड कर दिया। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, इस मामले में अबतक किसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं की है।