
नशे में धुत पुलिसकर्मी बीच चौराहे पर राहगीरों को दे रहा था गालियां, वीडियो वायरल
भोपाल. वैसे तो किसी जुर्म पर नकेल कसने की जिम्मेदारी पुलिस की होती है, लेकिन क्या हो अगर पुलिस ही जुर्म पर उतारू हो जाए ? इसी सवाल से जुड़ी एक घटना बीती रात मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में घटी। यहां नशे में धुत एक पुलिसकर्मी का सड़क पर उत्पात मचाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस आरक्षक यहां न सिर्फ राहगीरों को गंदी - गंदी गालियां दे रहा है, बल्कि कुछ लोगों के साथ झूमाझटकी भी कर रहा है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, आरक्षक नशे में इतना ज्यादा चूर है कि, वो ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा। वहीं, दो लोग उसे समझाकर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो उनसे भी झूमाझटकी करने से गुरेज नहीं कर रहा। पिलहाल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं।
मैनिट चौराहे की बताई जा रही घटना
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो भोपाल के कमलानगर थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले मैनिट चौराहे का बताया जा रहा है। वहीं, वायरल वीडियो में दिख रहा आरक्षक कमला नगर थाने में ही पदस्थ है। बताया जा रहा है कि, बुधवार रात आरक्षक नशे में टल्ली होकर हंगामा करने लगा। इस दौरान उसने मैनिट चौराहे पर जमकर उत्पात मचाया। वहां से गुजरने वाले लोगों को गंदी-गंदी गालियां दीं। आरक्षक का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया अपलोड कर दिया। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, इस मामले में अबतक किसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं की है।
Published on:
13 Oct 2022 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
