scriptभारी बारिश के चलते यात्री गाड़ियों को किया गया निरस्त, यहां देखें लिस्ट | Due to heavy rains, railways have already canceled these trains | Patrika News

भारी बारिश के चलते यात्री गाड़ियों को किया गया निरस्त, यहां देखें लिस्ट

locationभोपालPublished: Jul 23, 2021 12:25:52 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

भूस्खलन होने से यात्री गाड़ियों को प्रारंभिक स्टेशन से ही निरस्त किया गया है….

train.png

trains

भोपाल। मुंबई में भारी बारिश का असर भोपाल मंडल पर पड़ना शुरू हो गया है। बारिश के चलते कई घाट सेक्शन में भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं, जिसके चलते यात्री गाड़ियों को निरस्त किया गया है। बारिश के कारण इगतपुरी-कल्याण एवं लोनावाला-कल्याण रेल खंड के मध्य भूस्खलन होने से यात्री गाड़ियों को प्रारंभिक स्टेशन से ही निरस्त किया गया है।

गाड़ी संख्या 01080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल एवं गाड़ी संख्या 01060 छपरा लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल 24 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। शुक्रवार को स्थिति की समीक्षा के बाद अन्य यात्री ट्रेनों को निरस्त करने पर फैसला लिया जाएगा।

26 जुलाई से चलेगी ये ट्रेन

04039/04040 आनंद विहार टर्मिनस-मधुपुर हमसफर सुपर फास्ट स्पेशल: गाड़ी नंबर 04040 आनंद विहार टर्मिनस-मधुपुर हमसफर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 26 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक आनंद विहार टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार चलेगी और अगले दिन 05.25 बजे मधुपुर पहुंचेगी।

वापसी में 04039 मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनस हमसफर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 27 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक मधुपुर से हर मंगलवार चलेगी और अगले दिन आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन अन्य स्टेशनों के अलावा पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, पटना, मोकामा, किऊल एवं झाझा स्टेशनों पर रूकेगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/ x82gqu9
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो