इंदौर-पटना एक्सप्रेस और अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस, दोनों ही ट्रेनों के साथ हुए हादसे जिन ट्रैक्स पर हुए हैं, उन्हें काफी सेफ माना जाता है। झांसी कानपुर ट्रैक के बारे में हम पहले बता चुके हैं, वहीं रूरा के पास हुआ हादसा जिस ट्रैक पर हुआ है, शताब्दी और राजधानी ट्रेनें तेज स्पीड पर चला करती है और इस ट्रैक का मेंटेनेंस लगातार किया जाता रहा है।