21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नामी रेस्टोरेंट के सिजलर मोमोज में मिला केंचुआ

रेस्टोरेंट का लाइसेंस सस्पेंड, एक ही फ्रीजर में मिला वेज-नॉनवेज, नोटिस जारी  

less than 1 minute read
Google source verification
momoj.png

रेस्टोरेंट का लाइसेंस सस्पेंड

भोपाल. नाम बड़े और दर्शन खोटे इसे ही कहते हैं! शहर के एक मॉल के नामी रेस्टोरेंट में लापरवाही की हद का नमूना नजर आया। यहां मोमोज में केंचुआ मिला। इसका वीडियो भी वायरल हो गया। इतना ही नहीं, रेस्टोरेंट में एक ही फ्रीजर में वेज-नॉनवेज साथ रखे मिले। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण कर रेस्टोरेंट का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है।

उपभोक्ता ने सिजलर मोमोज ऑर्डर किया पर उसमें केंचुआ निकला- एमपी नगर स्थित एक मॉल के बारकोस रेस्टोरेंट में लापरवाही का यह नजारा दिखा। यहां एक उपभोक्ता ने सिजलर मोमोज ऑर्डर किया पर उसमें केंचुआ निकला। मोमोज में केंचुआ मिलने पर ग्राहक ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

वीडियो अफसरों के पास पहुंचा तो जिला अभिहित अधिकारी देवेंद्र वर्मा ने टीम को भेजकर जांच कराई- ये वीडियो अफसरों के पास पहुंचा तो जिला अभिहित अधिकारी देवेंद्र वर्मा ने टीम को भेजकर जांच कराई। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे ने जांच की तो वहां कई और खामियां मिली। इस आधार पर रेस्टोरेंट का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है।

जांच में एक ही फ्रीजर में चिकन और आइसक्रीम सहित अन्य वेज खाद्य पदार्थ रखे मिले- जांच में एक ही फ्रीजर में चिकन और आइसक्रीम सहित अन्य वेज खाद्य पदार्थ रखे मिले। रेस्टोरेंट संचालक प्रीति श्रीवास्तव को नोटिस भी दिया गया है। वीडियो चार दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसमें दिखाया जा रहा था कि मॉल के फूड कोर्ट स्थित बारकोस रेस्टोरेंट में सिजलर मोमोज के बराबर में केंचुआ नजर आ रहा था।