
भोपाल. आने वाला साल खगोल प्रेमियों के लिए विशेष होगा। वर्ष 2022 में दो बार सूर्यग्रहण और दो बार चंद्रग्रहण पड़ेगा। इस साल (2021) में भी चार ग्रहण की स्थिति बनी थी, लेकिन भारतीय भूभाग पर इसका प्रभाव नहीं पड़ा था। 2021 के ग्रहण सिर्फ विदेशों में दिखाई दिए थे पर 2022 में स्थिति कुछ अलग है. 2022 में एक सूर्यग्रहण और एक चंद्रग्रहण भोपाल सहित पूरे भारत में दिखाई देगा. इस बार एक पखवाड़े के अंतराल में ही दो ग्रहण पड़ रहे हैं जोकि शुभ नहीं माना जाता है।
पहला सूर्यग्रहण 30 अप्रेल को और पहला चंद्रग्रहण 16 मई को पड़ेगा, यह दोनों ही ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देंगे- शहर के ज्योतिषियों के अनुसार साल 2022 में चार बार ग्रहण की स्थिति बनेगी। ज्योतिष मठ संस्थान के पं. विनोद गौतम ने बताया कि पहला सूर्यग्रहण 30 अप्रेल को और पहला चंद्रग्रहण 16 मई को पड़ेगा। यह दोनों ही ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देंगे। इसी प्रकार 25 अक्टूबर को पडऩे वाला सूर्यग्रहण और 8 नवम्बर का चंद्रग्रहण भारत में दिखाई देगा।
एक पखवाड़े में दो ग्रहण पडऩा शुभ नहीं माना जाता, राजनीतिक, प्राकृतिक सहित अन्य क्षेत्रों में दिखाई देंगे इसके परिणाम- ये ग्रहण भारत में दिखाई देंगे. भोपाल में भी यह ग्रहण देखे जा सकेंगे। एक पखवाड़े में दो ग्रहण पडऩा शुभ नहीं माना जाता है। राजनीतिक, प्राकृतिक सहित अन्य क्षेत्रों में इसके परिणाम दिखाई देंगे।
भारत में दिखाई देंगे ये ग्रहण
— खंडग्रास सूर्यग्रहण 25 अक्टूबर
— खग्रास चंद्रग्रहण 8 नवम्बर
ये ग्रहण नहीं दिखाई देंगे
— कंकणाकृति सूर्यग्रहण 30 अप्रेल
— खग्रास चंद्रग्रहण 16 मई
25 अक्टूबर और 8 नवम्बर को पडऩे वाला ग्रहण भारत में दिखाई देगा, ग्रहण के दौरान लगेगा सूतक
पं. विष्णु राजौरिया ने बताया कि 25 अक्टूबर और 8 नवम्बर को पडऩे वाला ग्रहण भारत में दिखाई देगा। भोपाल में भी यह ग्रहण देखा जा सकेगा। जहां भी ग्रहण दिखाई देता है, वहीं पर ग्रहण का सूतक मान्य किया जाता है। भारतवर्ष में यह दोनों ग्रहण दिखाई देंगे, इसके कारण इनका सूतक भी मान्य किया जाएगा।
Published on:
24 Dec 2021 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
