29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर पर ही पढ़ेंगे ईद की नमाज, दूर से ही देंगे मुबारकबाद, यहां होगा ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ का पालन

चांद नजर आया तो 24 मई को हो सकती है ईद, सुबह 6 बजे नमाज का समय, ईदगाह में पांच लोग होंगे शामिल...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

May 21, 2020

eid_1.jpg

social distancing in eid coronavirus

भोपाल। कोरोना काल में सभी धार्मिक और सामाजिक आयोजनों पर रोक है। साथ ही कुछ सामाजिक आयोजन में सीमित संख्या में ही रहने की गाइडलाइन है। इसे देख आने वाले दिनों में कई धर्मों के कार्यक्रमों में इसका असर देखने को मिलेगा।

मुस्लिम समुदाय के सबसे बड़े त्योहार ईद उल फित्र पर ईद की नमाज घरों में ही अदा की जाएगी। ईदगाह और शहर की बाकी सभी मस्जिदों में पांच लोग नमाज अदा कर सकेंगे।

चांद नजर आया तो इस बार ईद 24 मई को मनाई जाएगी। नमाज का समय सुबह छह से सवा छह बजे के बीच रहेगा। कोरोना वायरस सके संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन के तहत यह फैसला हुआ है। मसाजिक कमेटी के चेयरमैन अब्दुल हफीज की अध्यक्षता में टेली कांफ्रेंसिंग हुई, जिसमें शहर काजी मुश्ताक अली नदवी, नायब काजी बाबर हुसैन ससमेत कई उलेमा मौजूद थे।

मुल्क और दुनिया के लिए करें दुआ
मसाजिक कमेटी के सचिव सलमान ने बताया कि इस दौरान उलेमा ने कहा है कि घरों में पांच लोग मिलकर ईद की नमाज अदा करें। इसके बाद मुख्तसर (संक्षेप) खदुबा देख कर पढ़ा जा सकता है। जो ईद की नमाज अदा न कर सके वे दो या चा रकात नमाज चाश्म की अदा कर सकते हैं। शहर काजी ने कहा है कि मुल्क और पूरी दुनिया के जैसे हालात हैं, उसे देखते हुए सभी अल्लाह से दुगा करें। ईद की बधाई गले मिलने की बजाय दूर से ही दें।


अलविदा जुमे पर घरों में जोहर की नमाज
रमजान माह में आखिरी जुमा यानि अलविदा के जुमे पर जुमे की बजाय की जोहर की नमाज सभी अपने-अपने घरों में अदा करेंगे। एक माह से ज्यादा समय से यही सिलसिला चल रहा है। उसी हिसाब से जुमे पर भी नमाज होगी।

डिजिटल पद्धति से होंगे कार्यक्रम
श्वेताम्बर जैन समाज के संत आदर्श रत्न सागर, विशुद्ध सागर, अक्षत सागर और समकित रत्न सागर महाराज का मंगल चातुर्मास तुलसी नगर स्थित श्वेताम्बर मंदिर में होगा। बुधवार को जैन संतों का चातुर्मास के लिए नगर प्रवेश हुआ। मंदिर में चातुर्मास के कार्यक्रम डिजिटल पद्धति से आयोजन किए जाएंगे, जिससे घर बैठे लोग इन आयोजन में शामिल हो सकेंगे। कोरोना महामारी के चलते बगैर किसी जुलूस के साधु-साध्वी मंडल ने प्रवेश किया। समाज के अध्यक्ष डा. शैलेष लुणावत ने बताया कि इन दिनों धार्मिक आयोजन पर रोक है, इसलिए सभी कार्यक्रम स्मार्ट और डिजिटल पद्धित से होंगे, जिसे घर बैठे ही धार्मिक प्रेमियों को प्रवचन, पूजा और आराधना का फल प्राप्त होगा।

Story Loader