
EID UL Fitr 2022 : ईदगाह से लेकर जिले की मस्जिदों मे पढ़ी ईद की नमाज,देश में अमन की मांगी दुआ,EID UL Fitr 2022 : ईदगाह से लेकर जिले की मस्जिदों मे पढ़ी ईद की नमाज,देश में अमन की मांगी दुआ,Eid-ul-Fitr 2021 : हो गया चांद का दीदार, शुक्रवार को इन नियमों के साथ मनाई जाएगी ईद-उल-फितर
भोपाल/ रमजान माह के 30 दिन के रोज़े पूरे होने के बाद गुरुवार शाम को ईद का चांद नजर आ गया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित मसाजिद कमेटी की ओर से शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी की अध्यक्षता में रुअते हिलाल कमेटी सदस्यों के साथ बैठक के बाद शहर काजी मोलवी मुश्ताक अली ने लोगों को जुमा के दिन ईद का त्योहार मनाने का ऐलान कर दिया है।
जुमा के दिन ईद मनाने का ऐलान
इससे एक दिन पहले बैठक में भी चांद की तस्दीक की गई थी, जिसमें देशभर में कहीं ईद का चांद दिखाई देने की तस्दीक नहीं हुई थी। उस दौरान काजी-ए-शहर ने ऐलान किया था कि, गुरुवार को रमजान माह की 30वां रोजा होगा। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा था कि, ईद-उल-फितर इंशालल्लाह 14 मई 2021 यानी जुमा (शुक्रवार) के दिन मनाई जाएगी।
कोरोना गाइडलाइन के अनुसार पढ़ें ईद की नमाज़
वहीं, इससे पहले मसाजिद कमिटी की ओर से शहरवासियों से ये अपील की गई कि, कोरोना संक्रमण के चलते मौजूदा हालात को देखते हुए हर हाल में कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। मुख्य नमाज मस्जिद में रहने वाले लोग वहीं अदा करें। बाकी लोग अपने-अपने घरों पर नमाज अदा करें। साथ ही, ईद की नमाज मस्जिदों में सुबह 6:15 मिनट पर कोरोना गाइडलाइन के तहत अदा करनी होगी। बाकी लोग अपने घरों पर रहकर ही अदा करें।
नमाज के दौरान इस बात का रखें ध्यान
शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने कहा कि, ईद की नमाज के लिये घर पर ही चंद लोगों के साथ 2 रकात नमाज़ पढ़ी जा सकती है। नमाज अदायगी के बाद इंसानियत के लिए दुआ जरूर करें। महामारी के खात्मे की फरियाद करें, एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें, मास्क का उपयोग करें, एक दूसरे से गले मिलने और हाथ मिलाने से बचें।
कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब - जानें इस वीडियो में
Published on:
13 May 2021 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
