
Election Commision Press Confrence : मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ( Election Officer Anupam Rajan ) ने लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना ( ( lok sabha election result ) से एक दिन पहले सोमवार को राजधानी भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस ( Election Commission PC ) आयोजित की। इस दौरान उन्होंने 4 जून को होने वाली मतगणना के संबंध में जरूरी जानकारी साझा की। बता दें कि मंगलवार को देशभर के साथ साथ मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों की मतगणना होनी है।
सुबह 8 बजे से EVM में पड़े वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। गर्मी को देखते हुए मतगणना स्थल पर छाया की व्यवस्था, ठंडे पानी और कूलर की व्यवस्था की गई है। इसकी व्यवस्था सभी जिलों के कलेक्टरों के जिम्मे रहेगी। इसी के साथ मंगलवार को प्रदेशभर में ड्राई डे भी रहेगा। यानी कल शराब विक्रय और परिवहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के अनुसार, मतगणना स्थल पर 3 लेयर सेक्युरिटी सिस्टम लागू किया जाएगा। काउंटिंग करने वाले अधिकारी को कुछ मिनटों पहले ही पता चल सकेगा कि उसे किस टेबल में काउंटिंग करना है। उसे पहले से सिर्फ विधानसभा ही पता रहेगी। 116 केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जिनकी देखरेख में काम संपन्न किया जाएगा। पोस्ट बैलेट जवानों का कल 8:00 बजे तक जो प्राप्त होंगे, उनको ही गिनती में लिया जाएगा। 8:00 बजे के बाद जो प्राप्त होगा उसे गिनती में नहीं लिया जाएगा। मतगणना टेबल पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
स्ट्रांग रूम के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। सुरक्षा में 18 कंपनी सेंट्रल फोर्सेस, 45 एसएएफ की कंपनी और 10 हजार से ज्यादा जिला पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। भोपाल, छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के प्रत्याशी नकुलनाथ की मांग पर निर्वाचन आयोग बोले- 116 केंद्रीय ऑब्जर्वर पूरे प्रदेश पर नियुक्त किए गए हैं, हर टेबल पर मौजूद रहेंगे। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के लिए तीन केंद्रीय ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए है।
Updated on:
03 Jun 2024 03:37 pm
Published on:
03 Jun 2024 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
