27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्ज माफी पर सियासी घमासान: चुनाव आयोग ने दी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की अनुमति

कर्ज माफी पर सियासी घमासान: चुनाव आयोग ने दी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की अनुमति, कर्जमाफी की सूचियों के बंडल लेकर कांग्रेस पहुंची शिवराज के आवास पर

2 min read
Google source verification
mp news

कर्ज माफी पर सियासी घमासान: चुनाव आयोग ने दी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की अनुमति

भोपाल. किसानों की कर्जमाफी को लेकर उठाए जा रहे सवालो के बीच कांग्रेस ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कर्ज माफी वाले 21 लाख किसानों की सूची और प्रमाण-पत्रों के बंडल सौंपे।

पार्टी की प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के प्रभारी सुरेश पचौरी के नेतृत्व में कांग्रेस नेता शिवराज के निवास पर पहुंचे और उन्हें ये बंडल सौंपे।

पचौरी ने मीडिया से कहा, अब तक 21 लाख किसानों का कर्ज माफ हो चुका है। जब हमने प्रमाण दिखाए तो शिवराज निरुत्तर हो गए। उनके पास जवाब देने को कुछ नहीं था।

उधर, चुनाव आयोग ने प्रदेश में जय किसाान ऋण माफी योजना को सशर्त अनुमति दे दी है। जिन क्षेत्रों में मतदान हो चुका है, वहां के किसानों को इसका लाभ बुधवार से मिलना शुरू होगा।

हालांकि जहां मतदान नहीं हुआ, वहां के किसानों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। राज्य सरकार ने 29 अप्रेल को चुनाव आयोग से प्रदेश के लगभग पांच लाख किसानों के खाते में कर्ज माफी की राशि भेजने की अनुमति मांगी थी।

शिवराज ने भिंड-मुरैना की सभा में कहा कि कागज के बंडल भेजकर कांग्रेसी कह रहे हैं कर दी कर्जमाफी। छली और कपटी कांग्रेस ने किसानों से झूठे वादे करके सत्ता हथिया ली। अब जब हम कह रहे हैं कि कर्ज माफ नहीं हुआ है तो मुख्यमंत्री कमलनाथ तिलमिला रहे हैं। उन्होंने मीडिया से कहा, कर्जमाफी के नाम पर राहुल गांधी ने किसानों के साथ छल किया है। ये सूची झूठ का पुलिंदा है। किसानों पर 48 हजार करोड़ का कर्ज है। सरकार ने बैंकों में 1300 करोड़ जमा किए हैं।

कमलनाथ ने कहा किसानों को गुमराह कर रही भाजपा

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कर्ज माफी पर भाजपा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आरोपों पर कहा कि वे झूठ फैलाकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं। हमें शिवराज के नहीं बल्कि किसानों के सर्टिफिकेट चाहिए। उन्होंने मीडिया से कहा, 40 फीसदी किसानों के कर्ज माफ किए जा चुके हैं। शेष के लिए प्रक्रिया चल रही है।

इसके लिए चुनाव आयोग से अनुमति मिल गई है। प्रदेश में जिन 13 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है, वहां किसानों के खाते में पैसे डालने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू की जाएगी। कमलनाथ ने शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा, वे हमें बजट का ज्ञान न सिखाएं। हमने बहुत बजट बनाएं हैं। अगले बजट में देख लें कि हम कितनी राशि का प्रावधान करेंगे। शिवराज काला सफेद झूठ परोसने वाले अभूतपूर्व मुख्यमंत्री हैं।