
Rahul Gandhi Statement - लोकसभा चुनाव Lok Sabha Chunav 2024 के प्रचार के अहम दौर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी संविधान के अपमान के आरोप में फंस गए लगते हैं। एमपी के भिंड में उन्होंने संविधान की प्रति लहराई। राहुल गांधी ने संविधान के बारे में कुछ बातें भी कहीं Rahul Gandhi Statement जिसे आपत्तिजनक बताते हुए बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत कर दी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की इस शिकायत पर चुनाव आयोग एक्टिव हुआ। आयोग ने इस संबंध में भिंड के कलेक्टर और जिला निवार्चन अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है।
बीजेपी ने राहुल गांधी पर संविधान के अपमान का आरोप लगाया है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का आरोप है कि राहुल गांधी ने भिंड में जनसभा के दौरान संविधान की प्रति लहरा कर अपमानजनक बातें कहीं। इस शिकायत के आधार पर ही चुनाव आयोग ने भिंड कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी है।
लोकसभा चुनाव Lok Sabha Chunav 2024 में प्रचार के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करने मंगलवार को भिंड आए थे। तब उन्होंने मंच पर संविधान की प्रति लहराई। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की।
वीडी शर्मा ने राहुल गांधी पर संविधान का अपमान करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही राहुल गांधी पर लोगों को उकसाकर हिंसा भड़काने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया गया है।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के अनुसार राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी और अमित शाह चुनाव जीतने के बाद इस किताब यानि संविधान को फाड़कर फेंक देंगे। वीडी शर्मा ने राहुल गांधी के इसी बयान पर आपत्ति जताई। उनका आरोप है कि राहुल का यह भाषण भड़कानेवाला है। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम के प्रावधानों का भी उल्लंघन किया है। वीडी शर्मा ने राहुल गांधी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की।
इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संविधान हाथ में लेकर उसकी रक्षा करने की बात कही थी। बीजेपी नेता संविधान बदलने की बात कहते रहे हैं।
क्या कहा था राहुल गांधी ने Rahul Gandhi Statement
मंगलवार को राहुल गांधी ने भिंड में जनसभा को संबोधित करते हुए संविधान की प्रति हाथ में लेते हुए कहा कि ये जनता की आत्मा है। आपको जो भी मिला है वह इस संविधान से ही मिला है। बीजेपी चाहती है कि संविधान की किताब फेंक दी जाए…। बीजेपी नेता खुलकर कह रहे हैं कि चुनाव जीत गए तो संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर देंगे लेकिन हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे…।
क्या कह रहे वीडी शर्मा
राहुल गांधी के इस बयान पर वीडी शर्मा का कहना है कि उनकी बातें झूठी और तथ्यहीन हैं। राहुल गांधी ने देश के लोगों को भड़काने, गुमराह करने, अराजकता फैलाने की कोशिश की है। लोगों के मन में यह बात आ सकती है कि अगर संविधान रद्द होगा तो उनको मिलनेवाले लाभ बंद हो जाएंगे। उनका बयान ‘द प्रिवेंशन ऑफ इन्सल्ट्स टू नेशनल ऑनर एक्ट 1971’ की धारा 2 के अनुसार कानूनन अपराध है।
क्या कह रहे निर्वाचन अधिकारी
वीडी शर्मा की शिकायत पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए भिंड कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी है। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपन राजन के अनुसार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा राहुल गांधी की शिकायत की गई है। उनकी शिकायत पर भिंड के कलेक्टर से प्रतिवेदन मांगा गया है।
Updated on:
01 May 2024 08:07 pm
Published on:
01 May 2024 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
