
Electricity cut in BHEL region colonies
भोपाल। प्री-मानसून की बारिश ने बिजली कंपनी के मेंटेनेंस की पोल खोल दी है। हवा तेज होते ही बार-बार बिजली लाइन फॉल्ट हो रही है। फॉल्ट के कारण बीते चार दिन से भेल क्षेत्र की कई कॉलोनियों में बिजली कटौती की जा रही है। गर्मी और उमस के सीजन में बिजली कटौती के कारण लोग काफी परेशान हो रहे हैं। बिजली कंपनी के कॉल सेंटर पर शिकायत दर्ज कराने के बाद भी बिजली सप्लाई सिस्टम ठीक नहीं हो रहा है।
भेल के रजत नगर, कमला नगर और रजत कॉम्प्लेक्स में ८ जून की रात से बिजली सप्लाई की व्यवस्था बिगड़ी हुई है। दिन में तीन-चार बार बिजली सप्लाई बंद हो रही है, वहीं रात के समय भी डेढ़ से दो घंटे की कटौती की जा रही है। रजत नगर के रहवासियों ने बिजली कंपनी के कॉल सेंटर पर १० जून को रात तीन बजे शिकायत दर्ज कराई। कॉल सेंटर से शिकायत नंबर २०१८०६०८६२०८ पर शिकायत दर्ज की गई, लेकिन शिकायत का निराकरण अभी तक नहीं हुआ है। सिंगल फेस कनेक्शन वाले लोग ज्यादा परेशान हो रहे हैं।
तेज हवा में तारों के टकराने से हो रहा फॉल्ट
मानसून से पूर्व बिजली कंपनी ने एलटी और एचटी लाइन का मेंटेनेंस किया है। मेंटेनेंस में महज औपचारिकता पूरी की गई है। मेंटेनेंस ठीक से नहीं होने के कारण हवा के तेज होते ही बिजली गुल हो जाती है। बिजली गुल होने के पीछे मुख्य कारण तारों के आपस में टकराने के कारण फॉल्ट होना है। फॉल्ट के कारण बिजली सप्लाई बंद हो जाती है। बिजली कंपनी के पास अमले की पहले से ही कमी है। एेसे में एक फॉल्ट को ठीक होने में एक से डेढ़ घंटे का समय लग जाता है।
रहवासी बोले- शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई
बिजली कटौती के कारण परेशान हो गए हैं। कॉल सेंटर पर शिकायत दर्ज करा दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। रात में दो-दो घंटे के लिए बिजली गुल हो जाती है। मोहम्मद नईम खान, रहवासी
बिजली कंपनी बिल वसूली को लेकर जितनी सख्ती करती है, सेवाएं देने में उतनी ही लापरवाही की जाती है। बिजली कटौती के कारण तीन दिन से परेशान हो रहे हैं।
- अकील खान, रहवासी
पहले तो बिजली कंपनी ने मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती की। अब मेंटेनेंस हो गया तो बिजली लाइन फॉल्ट क्यों हो रही है। बिजली कंपनी ने मेंटेनेंस में महज औपचारिकता पूरी की है।
- मनोज पचोले, रहवासी
बारिश के कारण बिजली सप्लाई में कुछ दिक्कतें आ रही थी। इसे लेकर उपभोक्ताओं के फोन मेरे पास भी आए थे। अब कोई समस्या नहीं है। शिकायत का समाधान कर दिया गया है।
- प्रतिभा वघेल, मैनेजर बिजली कंपनी आनंद नगर
Published on:
12 Jun 2018 06:18 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
