
Electricity for irrigation:मध्य प्रदेश के किसानों को मोहन सरकार ने बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। उन्होंने ऐलान किया है कि अब किसानों को सिंचाई के लिए दिन में 8 से 10 घंटे बिजली दी जाएगी। फिलहाल 24 घंटे में 4-6 घंटे बिजली दी जा रही है। बड़ी बात यह है कि महीने में 15 दिन रात में बिजली दी जाती है। राज्य में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है, ताकि किसानों को रात में परेशानी का सामना न करना पड़े।
सीएम ने कहा कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। निरंतर बिजली और हर खेत को पानी मिलने से किसान साल भर फसल ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि अब सरकार ने निर्णय लिया है कि किसानों को रात में सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी, उन्हें दिन में ही 8 से 10 घंटे सिंचाई के लिए बिजली मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेतों में सोलर पंप लगाने को लेकर सब्सिडी दी जाएगी, इससे किसानों की आमदनी और अधिक बढ़ेगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी घोषणा की कि पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना से जिले के 155 गांवों को भी जोड़ा जाएगा। प्रदेश में अगले 5 साल में सिंचाई के रकबे को एक लाख हैक्टेयर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
Published on:
14 Jan 2025 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
