9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी की बिजली गुजरात और छत्तीसगढ़ से दोगुनी महंगी, उपभोक्ता परेशान

Electricity Prices in MP: बिजली उपभोक्ताओं को राहत के सरकारी दावों के बावजूद मासिक बिल पड़ोसी राज्यों की तुलना में लगभग दोगुना चुकाना पड़ रहा है। दरों में पारदर्शिता पर उठ रहे सवाल।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Akash Dewani

May 17, 2025

Electricity Prices in MP is more expensive than Gujarat and Chhattisgarh

Electricity Prices in MP: भोपाल समेत प्रदेश के बिजली उपभोक्ता पड़ोसी राज्य गुजरात, छत्तीसगढ़ की तुलना में लगभग दोगुना बिल भरने को मजबूर है। ये स्थिति तक है जब सरकार उपभोक्ताओं को सब्सिडी के बड़े दावे करती है और बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं करने की भी बातें करती है।

पड़ोसी राज्यों से ज्यादा महंगी है बिजली

मध्य प्रदेश में लगभग 200 यूनिट बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ता को लगभग 1,425 का मासिक बिल आता है। इसी श्रेणी के उपभोक्ता को छत्तीसगढ़ में 900 और गुजरात में केवल 785 प्रतिमाह का भुगतान करते हैं। यानि प्रदेश से 500 से 700 रुपए कम राशि दे रहे हैं। जो उपभोक्ता एक महीने में 300 यूनिट तक बिजली की खपत करते हैं, उन्हें मध्य प्रदेश में लगभग 2,342 प्रति माह ऊर्जा शुल्क देना होता है, जबकि छत्तीसगढ़ में यह लगभग 1,450 जबकि गुजरात में यह केवल 1,253 प्रति माह है। लगभग दोगुना राशि बन रही है।

मप्र विद्युत नियामक आयोग के सचिव उमाकांत पांडा ने बताया कि बिजली के मामले में उपभोक्ताओं को लगातार राहत और सुविधाएं दे रहे हैं। बिल में अंदर स्थानीय कारणों से संभव है। यहां नियामक आयोग सभी पक्षों को सुनने के बाद दर तय करता है।

यह भी पढ़े - एक और भाजपा विधायक का विवादित बयान, कहा- 'अपनी पर आया तो नाड़े ढीले…'

300 यूनिट तक खपत पर

  • मध्यप्रदेश में 2342 रुपए बिल
  • छत्तीसगढ़ में 1450 रुपए बिल
  • गुजरात में 1253 रुपए बिल

200 यूनिट तक खपत पर

  • मध्यप्रदेश में 1425 रुपए बिल
  • छत्तीसगढ़ में 900 रुपए बिल
  • गुजरात में 785 रुपए बिल