
Electricity
Electricity:मध्य प्रदेश के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। आने वाले दिनों में यहां के लोगों को सस्ता बिजली मिलेगी। जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश मिलकर एमपी के 5 जिलों में संयुक्त सोलर प्लांट प्रोजेक्ट स्थापित करेंगें। एक महत्वपूर्ण कदम है, जो न केवल हरित ऊर्जा के उत्पादन में सहायक होगा, बल्कि किसानों और आम नागरिकों को सस्ती बिजली भी उपलब्ध कराएगा।
इस प्रोजेक्ट में प्राइवेट कंपनी 40 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी साथ ही यह प्रोजेक्ट 160 वर्ग किमी जमीन पर लगेगा। दोनों राज्यों के बीच पार्टनरशिप के तहत पहले दो तिमाही (अप्रैल से सितंबर) में यूपी, जबकि बाद के छह महीने (अक्टूबर से मार्च) तक एमपी को बिजली सप्लाई होगी।इस प्रोजेक्ट के जरिए किसानों को 6 रुपये प्रति यूनिट की जगह 2.75 रूपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी।
यह सोलर प्रोजेक्ट वास्तव में एक महत्वपूर्ण कदम है, खासकर ऊर्जा क्षेत्र में। कोयला-आधारित बिजली की तुलना में सोलर ऊर्जा न केवल सस्ती है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी बेहतर विकल्प है। 1000 मेगावाट क्षमता पर 554 करोड़ रुपए की बचत, दीर्घकालिक में कई फायदे दे सकती है, जैसे कि ऊर्जा लागत में कमी, रोजगार के नए अवसर, और प्रदूषण में कमी।
Published on:
15 Oct 2024 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
