
महिलाओं और युवाओं में आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने रोजगार कौशल एवं सॉफ्ट स्किल्स का दिया जाएगा प्रशिक्षण
3500 उम्मीदवारों को प्राइवेट सेक्टर में रोजगार
इसमें लगभग 5000 उम्मीदवारों को रोजगार कौशल एवं सॉफ्ट स्किल्स का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 3500 उम्मीदवारों को प्राइवेट सेक्टर में रोजगार दिलवाया जाएगा। शानमुगा प्रिया मिश्रा ने कहा अधिकतर सीएसआर प्रोजेक्ट्स का उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ एवं स्वच्छता जैसे मुद्दों पर केंद्रित होता है लेकिन रोजगार को बढ़ावा देने वाले प्रोजेक्ट्स अब भी कम हैं। साथ ही यूएनडीपी की ओर से यूएनडीपी मध्य प्रदेश के स्टेट हेड श्री साकेत कुमार एवं इंक्लूसिव ग्रोथ टीम लीड श्री अमित कुमार, मैरिको लिमिटिड के सीएसआर हेड श्री उदयराज प्रभु तथा कार्यक्रम के आयोजक स्किल्स आर्ट एंड बियॉन्ड की ओर से सी.ई.ओ श्री करण गिरधर कार्यक्रम में उपस्तिथ रहे।
आने वाली पीढिय़ों के लिए भी लाभदायक
उन्होंने कहा कि कौशल विकास पर ध्यान देना आवश्यक है और यह बहुत ही सरहानीय है कि यूएनडीपी एवं मैरिको का ये प्रोजेक्ट कौशल विकास पर केंद्रित है और इसे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा दे रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत जो साफ्ट स्किल्स की ट्रिंनग, स्किल आर्ट एंड बियॉन्ड के द्वारा दी जा रही है उसका प्रभाव न ही सिर्फ आज की महिलाओं एवं युवाओं के लिए बल्कि आने वाली पीढिय़ों के लिए भी लाभदायक सिद्ध होगा।
Published on:
15 Jul 2021 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
