
IRCTC
Indian Railway: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड IRCTC का शानदार पैकेज, अयोध्या, केदारनाथ- बद्रीनाथ सहित 21 धार्मिक स्थानों के कराएगा दर्शन यात्रियों के लिए पमरे (पश्चिम मध्य रेलवे) से चलने वाली ट्रेनों में पर्यटन के तहत यात्रियों को पैकेज देने जा रहा है। इससें पमरे से निकलने वाली ट्रेनों में स्पेशल कोच भी तैनात किये जा सकते है। जिससे अगर यात्रियों को आईआरसीटीससी (IRCTC) का पैकेज लेना होगा वह 6 ट्रेनों में सीट की बुकिंग करा सकते है।
आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस पैकेज में चाय- नाश्ता दोपहर एवं रात का भोजन शामिल है। बजट क्लास के यात्रियों को हॉल धर्मशाला, स्टैडर्ड क्लास के यात्रियों को नॉन एसी होटल एवं कंफर्ट क्लास के यात्रियों को एसी इकोनमी होटल में रात्रि विश्राम स्नान की सुविधा दी जाती है।
आसपास घूमने के लिए बजट एवं स्टैडर्ड क्लास के यात्रियों को नॉन एसी बसों एवं कंफर्ट क्लास के यात्रिंयों को एसी बसों की सुविधा है। टिकट शुल्क में यात्रियों के लिए 4 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा शुल्क शामिल है। विशेष बात यह है कि जिन रुट से ट्रेन चलती है यात्री को उन्हीं स्टेशनों में से ही चढ़ना होगा।
Published on:
09 Sept 2024 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
