28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरा एनकाउंटर कर दो, पर जुलूस मत निकालो

बदमाश ने खुद को किया लहूलुहान-बोला

2 min read
Google source verification
news

भोपाल. निशातपुरा पुलिस ने खुंखार बदमाश जुबेर मौलाना समेत उसके सात गुर्गों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। रविवार दोपहर करीब एक बजे पुलिस जुबेर समेत गिरोह को वाणगंगा चौराहे के पास लेकर पहुंची, जहां, जुबेर महिलाओं की भीड़ देखकर पुलिस पर भड़क उठा। उसे लगा कि पुलिस उसका जुलूस निकालने के लिए लेकर आई है।

ऐसे में जलालत से बचने उसने बैठे-बैठे ही पुलिस वाहन के सीट पर सिर पटक लिया। नाक से खून बहता देख पुलिस जुबेर को तत्काल अस्पताल लेकर पहुंची। जुबेर चिल्लाता रहा कि भले ही मेरा एनकाउंटर कर दो, लेकिन वह जुलूस में नहीं चलेगा। वहीं, जुबेर के अन्य साथियों को महिलाओं ने जमकर पीटा।

डीआईजी धर्मेन्द्र सिंह चौधरी ने दावा किया कि खुंखार बदमाश जुबेर अपने सात अपराधी साथियों के साथ मिलकर शनिवार रात करीब एक बजे शहर में लूट, डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम देने की नियत से बड़वई जोड़ के पास वाहन से घूम रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर जुबेर समेत उसके सात साथियों को दबोच लिया।

पुलिस ने आरोपियों के पास से कारतूस, चाकू, रापी, बाइक, मोबाइल, मिर्च पाउडर, टार्च समेत ३१ हजार रुपए नकदी जब्त करने का दावा किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जुबेर मौलाना, वसीम उर्फ जाहिद, दानिश, सैयद अमन, सलमान, अरबाज उर्फ राजा, मोहसीन खान के रूप में हुई है। जुबेर के खिलाफ ४९ संगीन अपराध दर्ज हैं।

गोली चलाने के आरोप में पुलिस को थी तलाश
पुलिस ने दावा किया कि सप्ताहभर पहले जुबेर ने साथियों के साथ मिलकर किलोल पार्क, वाणगंगा इलाके में तमंचे से फायर किया था। वाणगंगा इलाके में नफीस नाम के व्यक्ति के पैर में दो गोली लगी थीं। इसके बाद से जुबेर साथियों समेत फरार था।


नफीस ने जुबेर के घटना में शामिल होने से किया इनकार
जहांगीराबाद पुलिस ने जिस नफीस नाम के व्यक्ति की शिकायत पर जुबेर के खिलाफ 307 का मामला दर्ज किया था, उसने घटना में जुबेर के शामिल होने से साफ इनकार किया है। नफीस का कहना था कि पुलिस ने जुबेर का नाम अपने से जोड़ लिया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि जुबेर की धमकी से नफीस उसका नाम नहीं ले रहा है।