16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मम्मी-पापा Sorry, मैं उस लड़की के प्यार में पागल हो गया हूं…

प्रेम प्रसंग में इंजीनियर ने जहर खाकर दी जान....

2 min read
Google source verification
gettyimages-1316369168-170667a.jpg

suicide

भोपाल। बागसेवनियां थाना इलाके में बीते दिन एक इंजीनियर ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आत्महत्या करने के पीछे प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर छात्र के परिजनों को सूचना दे दी है। इस मामले में परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस ने युवक का मोबाइल जब्त कर लिया है, इसकी पड़ताल की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि मूलत: मंदसौर निवासी नवीन मालवीय पुत्र महेश मालवीय (23) एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक पासआउट है और 9 बी साकेत नगर में किराए के मकान में रहता था। रविवार सुबह उसने अपने रूम में जहर खा लिया। घटना के बाद उसे एम्स में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि मम्पी-पापा सॉरी, मैं जो करने जा रहा हूं, बहुत ही गलत है। मैं उस लड़की के प्यार में पागल हो गया हूं और उसने मुझे अपने प्यार में पूरी तरह फंसाकर यह कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया है। पुलिस को शुरुआती जांच में उसके दोस्तों से पता चला है कि मृतक नवीन जिस लड़की से प्रेम करता था, उस लड़की ने उससे शादी करने इनकार कर दिया था। हाल ही में उसकी पुणे की एक कंपनी में जॉब लगी थी।

आत्महत्या के विचार आने पर क्या करना चाहिए

- भले ही आप अभी बहुत दर्द में हैं लेकिन, गलत विचारों और कुछ भी गलत करने से खुद को रोककर रखें। अपने आप से एक वादा करें कि मैं 24 घंटे इंतजार करूंगा और उस दौरान कुछ भी खुद के साथ गलत नहीं करूंगा।

- अगर आपने ड्रग्स या एल्कोहॉल लिया है, तो आत्महत्या के विचार और भी मजबूत हो सकते हैं। जब आप निराशा महसूस करते हैं या आत्महत्या के बारे में सोच रहे हों, तो बिना पर्चे वाली दवाओं या एल्कोहॉल का उपयोग नहीं करना चाहिए।

-शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से व्यायाम करना बहुत फायदेमंद होता है। यह आपके शरीर में सकरात्मक ऊर्जा लाता है और दिमाग में जो भी बुरे विचार आते हैं, उनको दूर करता है।

-जब भी आत्महत्या का विचार आएं, तो किसी अपने से बात करें। किसी बेहतर माहौल में जाएं और लोगों की बात सुनें और समझें। कभी-कभी कुछ बोल देना और सुन लेने से ही दिल का बहुत भारी बोझ हल्का हो जाता है। खुद के लिए मजबूती के साथ खड़े रहें। ध्यान रहे कि कोई भी समस्या या दर्द आपके जीवन से बड़ा नहीं हो सकता।