31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Tourism : मानसून की विदाई से पहले इन खूबसूरत जगहों का करले दीदार नहीं तो करना पड़ेगा लंबा इंतजार

MP Tourism : बिना देरी के बैग पैक कर चले आइए मध्यप्रदेश की इन खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस का मजा लेने। जहां आकर आप खुद को नेचर के और करीब पाएंगे। देरी हुई तो करना पड़ जाएगा पुरे एक साल का लंबा इंतजार। तब कही जाकर मिलेगा मौका इस दिलकश नजरों को देखने का...।

2 min read
Google source verification
mp tourism

MP Tourism : सबसे खूबसूरत मौसमों में एक बारिश का सुहाना सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। एक साल बाद ही अब लोगों की मुलाकात झमाझम बारिश और भीगी हुई हरियाली से होगी। भारत के दिल में वसे ऐतिहासिक ईमारत, घने हरियाली भरे जंगल, पेड़-पौधों के हरे चादर से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ आदि इस मौसम में प्रकृति के सौंदर्य को बखूबी दिखाते है। तो मानसून की विदाई से पहले जरूर लें मध्यप्रदेश की इन हसीन वादियों, सफेद झरनों के सैंदर्य का मजा।

बिना देरी के बैग पैक कर चले आइए मध्यप्रदेश की इन खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस का मजा लेने। जहां आकर आप खुद को नेचर के और करीब पाएंगे। देरी हुई तो करना पड़ जाएगा पुरे एक साल का लंबा इंतजार। तब कही जाकर मिलेगा मौका इस दिलकश नजरों को देखने का…।

पचमढ़ी (Pachmarhi)

पचमढ़ी भारत समेत दुनियाभर के पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक है। यहां के कोने-कोने में नेचर की खूबसूरती का वास है। पचमढ़ी आकर जहां तक आपकी नजरों के घोड़े दौड़ेंगे वहां तक सिर्फ घनी हरियाली की मखमली चादर ही आपको नजर आएगी। साथ ही प्राकृतिक झरनों की मधुर आवाज हर 100 मीटर की दुरी पर आपके कानों को सुनाई देगी। ये सारे एहसास ऐसे है जो आपको किसी और मौसम में नहीं मिलेगा। इसलिए मानसून की विदाई से पहले पचमढ़ी की गोद में लेटकर नेचर के सैंदर्य को करीब से जी लीजिए।

मांडू (Mandu)

भारत के दिल में वसे मांडू की सुंदरता ऐसी की भले ही आपका शरीर आपके घर लौट जाए लेकिन मन यहां की वादियों में ठहर जाएगा। इसे ऐसे ही लोग खुशियों का शहर नहीं कहते, मांडू आकर हर किसी का मन खुशी से झूम उठता है। राजा-रानियों की कहानी सुनाते कई महल यहां मौजूद है जिसे देख बार-बार देखने का मन करेगा। रानी रूपमती महल, बाज बहादुर पैलेस, जहाज महल के आलावा भी बहुत कुछ है देखने के लिए। आम दिनों में भी यहां पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है लेकिन जो मजा इस मौसम में घूमने पर मिलता है वो किसी और मौसम में कहा।

भेड़ाघाट (Bhedaghat)

अगर आपको झरनों से प्यार है तो मानसून की विदाई से पहले जबलपुर में स्थित भेड़ाघाट जाने के लिए तुरंत ही अपने बैग पैक कर लीजिए क्योंकि यहां मजूद खूबसूरत जलप्रपात का नजारा शायद ही कही ओर आपको देखने को मिले। धुआंधार वॉटरफॉल नाम से मशहूर इस जगह पर सैलानियों की संख्या लाखों तक पहुंच जाती है। संगमरमर की सफेद चट्टानों के बीच से बहती नर्मदा की मनमोहिनी चाल देख आपकी आंखे ठहर जाएंगी।