11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रिपोर्ट में खुलासा : मध्य प्रदेश में अपहरण का हर 10वां केस निकलता है लव एंगल, शहरों से आगे गांव

अजब प्रेम की गजब कहानी : मध्य प्रदेश में 23.7 फीसदी अपहरण शादी के लिए होते है, जबकि 13.7 फीसदी मामलों के पीछे प्रेम-संबंध होता है वजह।

2 min read
Google source verification
News

रिपोर्ट में खुलासा : मध्य प्रदेश में अपहरण का हर 10वां केस निकलता है लव एंगल, शहरों से आगे गांव

शगुन मंगल की रिपोर्ट

भोपाल. मनपसंद शादी आज के अधिसंख्य युवाओं का सपना है। खासकर लड़कियों में इसका क्रेज अधिक है। लेकिन, मध्य प्रदेश जैसे राज्य में अब भी 95 फीसदी अरेंज मैरिज होती हैं। पांच फीसदी प्रोग्रेसिव युवा इसकी मुखालफत करते हैं, जो इसमें सफल नहीं हो पाते वे घर से भाग कर शादी कर लेते हैं। मुश्किल तब आती है जब मां-बाप उन्हें नहीं अपनाते। कई बार पुलिस में जब लव मैरिज का मामला पहुंचता है तो वो अपहरण में दर्ज हो जाता है।

एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल देश में कुल 98,860 लोगों को अपहरण से बचाया गया। इनमें 13.7 फीसदी लोग प्रेम संबंधी कारणों की वजह से किडनैप हुए थे। वहीं, शादी के लिए 23.7 फीसदी लोग घर से भागे। प्रेम प्रसंग का ये मामला बाद में अपहरण के रूप में दर्ज हुआ। इनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा रही। अपहृतों की उम्र भी 18 साल से कम रही।

यह भी पढ़ें- 8 दिन बाद धराया सिरफिरा थप्पड़बाज, स्कूल से लौटती नाबालिग छात्रा से की थी छेड़छाड़, VIDEO


छोटे शहरों और कस्बों में घटनाएं ज्यादा

अपहरण के ज्यादातर मामले छोटे शहरों, कस्बों और गांवों के दर्ज हुए हैं। गांवों से किडनेप लोगों में 14.4 फीसदी मामले प्रेम-प्रसंग के थे। जबकि, बड़े शहरों में ऐसे 9.4 फीसदी मामले दर्ज हुए हैं।


जबरन शादी के डर से भागे

पार्टनर्स फॉर लॉ इन डेवलमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, कई युवा अपने मां-बाप के डर से घर से भाग जाते हैं। इनमें से कुछ का कारण जबरदस्ती शादी तो कुछ का कारण प्रेम प्रसंग था। निंदा, दुव्यवहार, धमकी और घर में कैद होने की वजह से घर छोड़ दिया। कुछ लड़कियां शादी से पहले गर्भवती हो जाती हैं, इसलिए घर से भाग जाती हैं।


ज्यादातर मामले लड़कियों के

एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, अपहरण के 80-90 फीसदी मामले महिला 'पीडि़तों' की ओर से दर्ज हुए। इनमें आधे से ज्यादा मामले 18 साल से कम उम्र की ओर से दर्ज हुए। अपहरण की शिकार महिलाओं में 16-18 साल की उम्र की हिस्सेदारी एक तिहाई रही।

यह भी पढ़ें- ब्रांडेड कंपनी का टैग लगाकर बेची जा रही है नकली सीमेंट, घर बनाने वाले सावधान !


क्या कहते हैं NCRB 2021 के आंकड़े

अपहरण के पांच 5 कारण
-अपहरण मान लिया- 45.8 फीसदी
-शादी के लिए-23.7 फीसदी
-प्रेम-संबंध-13.7 फीसदी
-घर से भाग गए-8.8 फीसदी
-पारिवारिक विवाद-3.4 फीसदी


मध्य प्रदेश में अपहृत बच्चे

-लड़कियां-7565
-लड़के-2016
-कुल - 9581


मध्य प्रदेश में वयस्क किडनैप

-महिलाएं-291
-पुरूष-111
-कुल-402


मध्य प्रदेश में कुल अपहरण की संख्या

-महिलाएं-7856
-पुरूष-2127
-कुल-9983

मवेशी काटने ले जाने के शक में 7 लोगों की बेरहमी से पिटाई का VIDEO