
प्रदेश में जहां भी सैनिक स्कूल शुरू होंगे, राज्य सरकार पूरी मदद करेगी। सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को सीहोर के बुदनी स्थित बगवाड़ा में विद्याभारती मध्यभारत प्रांत के पहले सैनिक स्कूल सम्राट विक्रमादित्य परिसर के शिलान्यास समारोह में यह बात कही। वे बोले-इस स्कूल में सम्राट विक्रमादित्य की न्यायप्रियता, दानशीलता, पुरुषार्थ, पराक्रम और सुशासन की शिक्षा और प्रेरणा मिलेगी। यहां विद्यार्थियों में संस्कार और राष्ट्र निर्माण की भावना विकसित की जाएगी। देश में विद्याभारती के 8 स्कूल हैं। मप्र में यह पहला होगा।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, विद्या भारती देश और समाज में ऐसे नागरिकों का निर्माण कर रही है, जो विश्व को शांति का दिग्दर्शन कराएंगे। यहां पढऩे वालों सेना में अवसर मिलेंगे। नर्मदा नदी और नेशनल हाइवे-46 के पास प्रकृति की गोद में 40 एकड़ में विक्रमादित्य स्कूल बनेगा। छात्र-छात्राओं के लिए अलग आवासीय परिसर बनेंगे। विद्यालय में डे-बोर्डिंग की सुविधा रहेगी। मुख्य भवन 24500 वर्गमीटर में होगा। परिसर में शैक्षणिक खंड, ऑडिटोरियम, रेसिडेंशियल खंड होंगे। इसमें 1200 विद्यार्थियों की व्यवस्था होगी। इस दौरान संघ की केंद्रीय टोली के सदस्य सुरेश सोनी, विद्या भारती के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री श्रीराम अरावकर, स्वामी ईश्वरानंद (उत्तम स्वामी) समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
विशाल ऑडिटोरियम, खेलों की सुविधा अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सभागृह बनेगा। प्राकृतिक सौंदर्य के बीच कक्षा से बच्चों में रचनात्मकता जगेगी। स्पोट्र्स ग्राउंड, एथलेटिस ट्रैक, हॉकी मैदान, घुड़सवारी का मैदान, स्वीमिंग पूल और शूटिंग रेंज भी बनेगी।
Updated on:
06 Feb 2024 07:56 am
Published on:
06 Feb 2024 07:53 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
