
पांचवीं एवं आठवीं की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होंगी। इनके शुरू होने से पहले ही परीक्षा केंद्रों को लेकर विवाद की स्थिति बन गई है। राज्य शिक्षा केंद्र (आरएसके) द्वारा आयोजित इस परीक्षा के लिए 10- 10 किमी दूर परीक्षा केंद्र बना दिए गए हैं। स्थिति यह है कि विभाग के परीक्षा नियंत्रक को ही नहीं पता कि परीक्षा के लिए कितने परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और उनकी दूरी कितनी है। यह परीक्षा राज्य शिक्षा केंद्र (आरएसके) द्वारा आयोजित की जा रही है।
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। दोनों परीक्षाओं में प्रदेश भर से 23 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। छोटे बच्चे कैसे जाएंगे परीक्षा देने: निजी स्कूल संचालकों ने इस पर आपत्ति लेते हुए आरएसके को ज्ञापन सौंपा है। उनका कहना है कि पांचवीं- आठवीं कक्षा के बच्चे इतने छोटे होते हैं।
सुबह 9 बजे से शुरू होगी परीक्षा
परीक्षा का समय सुबह 9 से 11.30 बजे तक रहेगा। पहला पेपर 6 मार्च को ङ्क्षहदी, अंग्रेजी, मराठी और उर्दू का होगा।
10वीं एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के परीक्षा केंद्र भी तीन किलोमीटर के दायरे में बनाए जाते हैं। पांचवीं-आठवीं कक्षा के बच्चे इतने छोटे होते हैं। उनके लिए 10 किलो मीटर दूर तक परीक्षा केंद्र बनाए हैं।
-अजीत सिंह, अध्यक्ष, निजी स्कूल एसोसिएशन
सारा काम ऑनलाइन हैं। ऑनलाइन ही परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मुझे जानकारी नहीं है, कितने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी और कितने दूरी पर हैं।
हरगोविंद खरे, नियंत्रक मूल्यांकन कक्ष, राज्य शिक्षा केंद्र
Published on:
01 Mar 2024 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
