9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

महंगी हुई पार्किंग अब चुकानी होगी इतनी फीस

Expensive Parking: नगर निगम की पार्किंग महंगी करने की कार्रवाई मंजूर होने के पहले ही विवादों में घिरती जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Expensive PArking

नगर निगम की पार्किंग महंगी करने की कार्रवाई मंजूर होने के पहले ही विवादों में घिरती जा रही है। महापौर परिषद से हरी झंडी मिलने के बाद अधिकारियों ने शहर की प्रमुख पार्किंग के शुल्क को बढ़ाकर दोगुना तक महंगा कर दिया है। जानकारी मिलने के बाद नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी, पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान और कांग्रेस पार्षद दल ने पत्र लिखकर इस मामले में विरोध जताया है।

नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया में दी गई शर्तों का उल्लंघन करते हुए पार्किंग शुल्क बढ़ाया जा रहा है। इस मामले में नया मोड़ मेयर इन काउंसिल के कुछ सदस्यों द्वारा प्रस्ताव पर असहमति जताए जाने के बाद आया है। महापौर परिषद के कुछ सदस्य पार्किंग महंगी नहीं करने के पक्ष में हंै और उन्होंने इससे महापौर को अवगत करा दिया है।

प्रस्ताव में दरों को ऐसे बढ़ाया

शहर में न्यू मार्केट, बिट्टन मार्केट, एमपी नगर, लालघाटी सहित प्रमुख इलाकों में मौजूद प्रीमियम पार्किंग की दर बढ़ाने की तैयारी चल रही है।

एमआइसी की मंजूरी जरूरी

पार्किंग शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव एमआइसी की मंजूरी के बाद ही परिषद बैठक में प्रस्तुत होगा।

-हर्षित तिवारी, अपर आयुक्त, पार्किंग