
नगर निगम की पार्किंग महंगी करने की कार्रवाई मंजूर होने के पहले ही विवादों में घिरती जा रही है। महापौर परिषद से हरी झंडी मिलने के बाद अधिकारियों ने शहर की प्रमुख पार्किंग के शुल्क को बढ़ाकर दोगुना तक महंगा कर दिया है। जानकारी मिलने के बाद नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी, पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान और कांग्रेस पार्षद दल ने पत्र लिखकर इस मामले में विरोध जताया है।
नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया में दी गई शर्तों का उल्लंघन करते हुए पार्किंग शुल्क बढ़ाया जा रहा है। इस मामले में नया मोड़ मेयर इन काउंसिल के कुछ सदस्यों द्वारा प्रस्ताव पर असहमति जताए जाने के बाद आया है। महापौर परिषद के कुछ सदस्य पार्किंग महंगी नहीं करने के पक्ष में हंै और उन्होंने इससे महापौर को अवगत करा दिया है।
शहर में न्यू मार्केट, बिट्टन मार्केट, एमपी नगर, लालघाटी सहित प्रमुख इलाकों में मौजूद प्रीमियम पार्किंग की दर बढ़ाने की तैयारी चल रही है।
पार्किंग शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव एमआइसी की मंजूरी के बाद ही परिषद बैठक में प्रस्तुत होगा।
-हर्षित तिवारी, अपर आयुक्त, पार्किंग
Updated on:
01 Dec 2024 10:44 am
Published on:
01 Dec 2024 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
