ट्रैफिक पखवाड़े के तीसरे दिन ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को आईएसबीटी में सार्वजनिक वाहन चालकों का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया। सेवासदन नेत्र चिकित्सालय के डॉक्टरों की टीम ने 167 चालक-परिचालकों की जांच की। इसमें 50 फीसदी चालकों को निकट दृष्टिदोष मिला। वहीं, पांच चालक मोतियाबिंद के शिकार मिले। उन्हें तुरंत ही अस्पताल रेफर किया गया। चालक रमेश कुमार डॉ. ईष चौबे के पास चैककराने पहुंचा। डॉ. चौबे ने उसे बताया कि तुम्हें निकट दृष्टि दोष है, कैसे वाहन चलाते हो, यह सुन वह बोला,साहब मुझे लगता है इसी वजह से बार-बार हादसे हो रहे हैं। रमेश ने बताया कि उससे करीब 13 हादसे पिछले तीन साल में हो चुके हैं। इसके बाद डॉक्टर चौबे ने रमेश को एक चश्मा दिया। वहीं आगे भी उपचार कराने की सलाह दी। यह जांच शिविर शुक्रवार तक अलग-अलग इलाकों में लगाया जाएगा।