22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंखों की खूबसूरती बरकरार रखेगी यह Homemade Cream

आप रात में इसका प्रयोग कर ना शुरू पर भी कर सकती है। इससे आपको पता चल जाएगा कि इन तेलों का आपकी त्वचा पर क्या प्रभाव पड़ता है।

2 min read
Google source verification

image

Juhi Mishra

Apr 18, 2016

make up

make up

भोपाल। आंखें हमारे चेहरे की खूबसूरती का सेंटर प्वाइंट कही जाती हैं। इनकी तारीफ में शायरियां, कविताएं और किस्से बन गए। इसलिए इन आंखों की चमक बनाएं रखने के लिए लड़कियां तरह-तरह के प्रयोग करतीं हैं। कभी मेकअप करके तो कभी एक्सपेरिमेंटल क्रीम से आंखों की खूबसूरती निखारने की कोशिश की जाती है। लेकिन कभी-कभी हमारी छोटी सी गलती आंखों के लिए नुकसानदेय होती है। भोपाल में स्पा चेन चला रहीं रागिनी पटेल कहतीं हैं कि कॉस्मेटिक की जगह हर्बल या होममेड आई क्रीम का इस्तेमाल आंखों को सुरक्षित रखता है। रागिनी ने होममेड आईक्रीम बनाने का तरीका बताया है। जानिए कैसे घर पर नेचुरल तरीके से क्रीम तैयार की जा सकती है...


ऐसे बनाएं क्रीम
दो सॉस पैन, दो ग्लास, चम्मच, थर्मोमीटर, हैंडहेल्ड मिक्सर, कोकोनट तेल, प्रिमरोज, विटामिन ई, लैंवेंडर ऑयल आदि लें। घर में आखों के नीचे के काले घेरे मिटाने के लिए एक मध्यम आकार के सॉसपैन को लें और उसमें कोकोनट तेल, प्रिमरोड, विटामिन ई को थोड़ें से पानी के साथ गर्म करें।


सारे तेल के आपस में अच्छी तरह मिल जाने के बाद आप उसमें लैंवेंडर ऑयल को मिलाय़ें। ये मिक्सर ठंडा होने तक तरल ही रहेगा। अगर आपको इसे ज्यादा जल्दी चाहिए तो आप इसे फ्रिज में रख लों। जब ये मिक्सर गाढ़ा हो जाए को एक जार में भर कर रख लें। आप रात में इसका प्रयोग कर ना शुरू पर भी कर सकती है। इससे आपको पता चल जाएगा कि इन तेलों का आपकी त्वचा पर क्या प्रभाव पड़ता है।

काले घेरे दूर करने के उपाय
चाय की पत्ती को रातभर दूध में भिगोकर रखें। अब चाय की पत्ती को दूध में अच्छे से मिक्स करके डार्क सर्कल्स पर लगाएँ। कुछ ही दिन में आपको फर्क महसूस होगा। आंखों के काले घेरों को हमेशा के लिए हटाने के लिए खीरे के पतले पतले स्लाइस काटकर आंखों पर लगभग 10 तक मिनट रखें। ऐसा करने से दिन भर की थकान दूर हो जाती हैऔर कुछ ही दिन में डार्क सर्कल्स हमेशा के लिए गायब हो जायेंगें।

ये भी पढ़ें

image

संबंधित खबरें

बादाम का तेल कई प्राकृतिक गुणों से भरपूर होता है जो आंखों के आसपास की त्वचा को फायदा पहुंचाता है। बादाम के तेल के नियमित उपयोग से त्वचा का रंग हल्का पड़ जाता है, इसीलिए इसे आंखों के आसपास लगाने से डार्क सर्कल दूर हो जाते है। रात में इसे आंखों के नीचे थोड़ा सा लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। मसाज करने के बाद ऐसा ही छोड़ दें। सुबह उठने के बाद मुंह धो लें।

ये भी पढ़ें

image