scriptEye flu is spreading rapidly in bhopal keep your eyes safe in this way | यहां तेजी से फैल रहा है Eye flu, इस तरह रखें अपनी आंखों को सुरक्षित | Patrika News

यहां तेजी से फैल रहा है Eye flu, इस तरह रखें अपनी आंखों को सुरक्षित

locationभोपालPublished: Aug 02, 2023 04:22:15 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

नेत्र रोग विशेषज्ञ ने बताया, संक्रमण के दिनों में अपनी आंखों को सुरक्षित कैसे रख सकते हैं।

how to protect from eye flu
यहां तेजी से फैल रहा है Eye flu, इस तरह रखें अपनी आंखों को सुरक्षित

इन दिनों देशभर के साथ-साथ मध्य प्रदेश में आई फ्लू तेजी से फैल रहा है। राजधानी भोपाल में इस संक्रमण के मामले काफी ज्यादा आ रहे हैं। ऐसे में हमें अपनी आंखों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। आंख के प्रति जरासी लापरवाही कई दिनों की परेशानी का सबब बन सकती है। ऐसे में अगर आंखों संकर्मण वालें इन दिनों में कुछ बातों का ध्यान रखें तो अपनी आंखों को सुरक्षित रख सकते है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.