13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंद हैं पार्लर, घर पर ही मुल्तानी मिट्टी में इस 1 चीज को मिलाकर लगा लें, मिलेगा फेशियल जैसा GLOW

जानिए कौन से हैं फेसपैक ....

2 min read
Google source verification
photo6204023338326665702.jpg

face pack

भोपाल। कोरोना वायरस कहर के चलते सभी पार्लर और सैलून बीते दो महीनों से बंद पड़े हैं। इन सब के बीच इन गर्मियों में अपनी स्किन का ख्याल रखना भी जरुरी है। शहर की ब्यूटीशियन सिमरन बताती है कि लॉकडाउन के दिनों में प्राकृतिक तरीकों से आप अपनी त्वचा को जवां बनाए रख सकते हैं। घर के किचम में ही की ऐसे फेस मास्क हैं जो आपकी त्वता के लिए काफी उपयोगी हो सकते है। तो जानिए कौन से हैं वे मास्क जिनसे आप घर पर ही अपनी त्वचा का ख्याल रख सकती हैं....

एलोवेरा नींबू

दो चम्मच एलोवेरा के गूदे में एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और धो लें। त्वचा की चमक बढ़ेगी।

चंदन का फेसपैक

चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूख जाने के बाद इसे धो लें। अगर चेहरे पर मुहांसे हों तो दूध में 1 चम्मच चंदन पाउडर और एक चम्मच चावल का आटे मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे के लगाएं। चंदन की तासीर ठंडी होने के कारण यह त्वचा को राहत पहुंचाता है। साथ ही ये पेस्ट मृत कोशिकाओं को हटाता है।

बेसन व हल्दी का फेस पैक

थोड़ा सा लैवेंडर ऑयल लें इसमें दो चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी, एक चम्मच मक्खन या ताजी क्रीम को अच्छे से मिला लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। यह पैक त्वचा की डेड स्किन को निकालकर निखार लाता है।

मुल्तानी मिट्टी

अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो मुल्तानी मिट्टी फेसपैक बेहतर विकल्प है। आधा घंटे के लिए मुल्तानी मिट्टी को पानी में भिगो दें। इसमें गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूख जाने पर इसे धो लें।

शहद-नींबू का पैक

शहद त्वचा की चमक बढ़ाता है। दो चम्मच शहद में एक चम्मच नींबू के रस को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसके चेहरे पर लगाएं सूखने पर पानी से धो लें।