
दोस्त की फेक आईडी बनाकर कर रहा दोस्ती की जांच! पुलिस के हत्थे चढ़ा तो उगले ये राज
भोपाल@मुद्दिसिर खान की रिपोर्ट...
सोशल मीडिया के दौर में सायबर क्राइम की वारदातें आए दिन बढ़ती ही जा रही है। जानकारी के अभाव में कुछ लोग सोशल मीडिया के द्वारा ऐसे अपराध कर बैठते है। जिसके चलते उन्हेें बाद में पछताना पड़ता है। राजधानी भोपाल में भी राज्य सायबर सेल ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है। जिसने सोशल मीडिया के माध्यम से बने अपने फ्रेंड के फोटो व नाम का उपयोग करके फर्जी फेसबुक आईडी सिर्फ इसलिए बनाई, ताकि उसकी असली पहचान स्थापित हो सके।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी कविश तिवारी रीवा का रहने वाला है। हालही में उसने राज्य सायबर सेल को लिखित आदेश प्रस्तुत किया। जिसमें उसने बताया कि उसका नाम और फोटो उपयोग करके किसी ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाई है। प्रार्थी की इस बात को संज्ञान में लेते हुए राज्य सायबर सेल तुरंत एक्शन लिया और फेसबुक लीगल से इस फर्जी आईडी के बारे में जानकारी ली गई। प्राप्त जानकारी के आधार पर फर्जी फेसबुक आईडी पर शोध किया गया और उसके बारे में जानकारी प्राप्त की गई। जिसमें पता चला कि भोपाल का रहने वाला प्रवीण पिता रूपसिंह पटेल, जो अयोध्या नगर निवासी है। प्रवीण एमटेक की पढ़ाई करता है। यह फर्जी काम उसके द्वारा किया गया है। जिसमें आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 159/18 धारा 459 भादवि, 66सी, आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
आरोपी प्रवीण पटेल से पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि उसकी दोस्ती सोशल मीडिया एप्प के माध्यम से कविश से हुई थी। पर, उसे ऐसा लगा कि कविश अपनी असली पहचान छुपा रहा है। तब प्रवीण ने कविश द्वारा शेयर की गई जानकारी और फोटो का उपयोग कर फर्जी आईडी बना दी। ताकि कविश के बारे में सही जानकारी प्राप्त की जा सके। परन्तु कविश द्वारा सायबर सेल में उक्त शिकायत दर्ज कर दी गई।
Published on:
24 Aug 2018 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
