
ऑनलाइन लोन के जाल में फंसकर खत्म हो रहे परिवार, फ्रॉड स्कैम से बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भूपेंद्र विश्वकर्मा के पूरे परिवार द्वारा सामूहिक आत्महत्या के मामले में सुसाइड नोट ने मौत का राज खोला। इस सनसनीखेज सामुहित आत्महत्या के मामले में सामने आया कि, भूपेंद्र विश्वकर्मा ऑनलाइन फ्रॉड एप के चंगुल में फंसकर इस तरह त्रस्त आ चुके थे कि, उन्होंने खुद के साथ अपने परिवार की जीवनलीला समाप्त करना ही ठीक समझा। अब इस मामले में जमकर सियासत भी जारी है। एक तरफ विपक्षी दल सरकार को घेरने में लगी है तो वहीं, दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इस तरह के एप्स के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दे रहे हैं।
मामले को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि, इस तरह के लोन एप पर लगाम लगाने की कवायत शुरू की जाएगी। गलत तरीके से दबाव डालने वाले ऐप के खिलाफ केंद्र से एक्शन लेते हुए बैन करने की मांग करेंगे। हालांकि, जानकारों का कहना है कि, ये फ्रॉड तरीके से संचालित ऑनलाइन लोन एप्स ठीक सायबर ठगों के पेटर्न पर काम करते हैं। यानी लोगों को लोन का एक लालच पसंद न आए तो दूसरे तरीके से उसे लुभाने का प्रयास करते हैं। ऐसे में उपभोकक्ता को जागरूक होना बेहद जरूरी है। ऐसे में हम आपको इस तरह की धोखाधड़ी, ऐप और इससे बचने को कुछ टिप्स बता रहे हैं, जो आपके काम आ सकते हैं।
नरोत्तम मिश्रा लगाएंगे लोन एप पर लगाम
राजधानी भोपाल में एक परिवार द्वारा सामूहिक आत्महत्या के मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि, लोन एप पर लगाम लगाने के लिए कवायत शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि, इस तरह के एप्स को चिन्हित किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने ये भी कहा कि, गलत तरीके से दबाव डालकर लोगों से अधिक रकम ऐंठने वाले एप को बेन करने के लिए केंद्र सरकार से मांग भी करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि, टेलीग्राम से भी जानकारी जुटाई जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस तरह चलता है फ्रॉड का खेल
भोपाल में हुई सामूहिक आत्महत्या के मामले वर्क फ्रॉम होम वाले जॉब के ऑफर से शुरू हुई थी। भूपेंद्र विश्वकर्मा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि, उनके सबसे पहले वॉट्सऐप पर एक मैसेज आया था। मैसेज के जरिए ऑनलाइन काम करने का ऑफर दिया था। इस तरह के काम में अकसर लोगों को मनी फॉर लाइक जैसी जॉब ऑफर होती है। जैसे यू ट्यूब वीडियो लाइक करने के लिए पैसे मिलेंगे या आपको इंस्टाग्राम पर रील्स शेयर करने के रुपए दिए जाएंगे। जब यूजर ऐसे ऑफर एक्सेप्ट करता है तो उसे शुरुआत में कुछ पैसे भी णिलने लगते हैं। जब यूजर इसपर भरोसा करके फ्रॉड में फंस जाता है तब ये स्कैमर्स उन्हें फ्रॉड से जुड़े बड़े ग्रुप में जोड़ देता है।
ग्रुप में ऐड किए जाने के बाद यूजर को ज्यादा पैसे कमाने का लालच दिया जाता है। साथ ही, जैसे ही कोई यूजर ज्यादा पैसे के कमाने के लालच फंसता है तो स्कैमर उसे एक तरह के प्रोजेक्ट में ऐड कर देते हैं। फिर उसे पैसे इन्वेस्ट करने के लिए बोला जाता है और जब कोई शख्स अपने इन्वेस्ट किए हुए पैसे को निकालना चाहता है, तो उसे और पैसे इन्वेस्ट करने की बात कही जाती है।
क्या है मामला?
राजधानी भोपाल से सामूहिक आत्महत्या मामले में मृतक भूपेंद्र विश्वकर्मा के पास टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर ऑनलाइन जॉब का लिंक आया था। लेकिन पैसा कमाने के कारण भूपेंद्र ने जॉब ज्वाइन की। शुरुआत में प्रॉफिट के साथ कंपनी ने एक्स्ट्रा पैसे भी दिए। बाद में काम का प्रेशर कंपनी की तरफ से दिया जाने लगा। भूपेंद्र की सिविल खराब होने से बैंक से लोन नहीं मिला। उन्होंने ऑनलाइन कंपनी से ही लोन लिया और कंपनी पर पानी की तरह पैसा लगाया। इसके बाद ऑनलाइन एप कंपनी ने भूपेंद्र को लोन का पैसा लौटाने की धमकियां देनी शुरु कर दीं। जुलाई में कंपनी ने भूपेंद्र का कॉल डिटेल और फोन हैक कर लिया था। फोन हैक करने के बाद कंपनी ने परिजन और दोस्तों को भी अश्लील फोटो भेजे और धमकियां भी दीं। परिजन के अनुसार, रिश्तेदारों से भी पैसे मांगे गए। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पहले भी कई जानें जा चुकी हैं
लोन को लेकर फ्रॉड से जुड़ा ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसके चलते कई परिवार बिखर चुके हैं। कोरोना महामारी के दौरान भी कर्ज और लोन के जाल में कई लोग फंस चुके हैं। अंत में जीवन से हार मानकर उन्होंने भी आत्महत्या का रास्ता ही चुन लिया। बढ़ते हुए साइबर क्राइम के मामलों के कारण गूगल और एप्पल ने अपने एप स्टोर से कई एप को रिमूव कर दिये हैं। पर इन कंपनियों की ये कोशिश भी पूरी नहीं हो पाई। इस तरह के मामलों के लिए आपको ही सतर्क रहना पड़ेगा।
इस तरह के मामलों में सतर्कता जरूरी
भोपाल में हुए सामुहिक आत्महत्या के मामले में भी कुछ इसी तरह भूपेंद्र विश्वकर्मा को फ्रॉड के जाल में फंसाया गया था। ऐसे में अगर आपके पास भी इसी तरह का जॉब ऑफर से जुड़ा मैसेज आए या कोई लिंक आए तो आप लिंक पर क्लिक न करें। अगर आपको जॉब की जरूरत हो या आप जॉब करने के इच्छुक हैं भी तो पहले उसकी लीगलिटीज कलफर्म कर लें। साथ ही जॉब के लिए ऐसे एप का चयन करें। किसी भी बड़े लालच में फंसकर ऐसे धोखेबाजों के जाल में न फंसें।
Published on:
14 Jul 2023 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
