1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांप के काटने पर 8 घंटे तक घर वाले कराते रहे झाड़-फूंक, इकलौते बेटे की मौत

सर्पदंश का शिकार युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के बजाए उसके घर वाले अलग-अलग जगहों पर झाड़-फूंक कराने लेकर दौड़ते रहे। 8 घंटे बाद उसकी मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
youth died after snake attack

सांप के काटने पर 8 घंटे तक घर वाले कराते रहे झाड़-फूंक, इकलौते बेटे की मौत

मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के अंतर्गत आने वाले नजीराबाद थाना इलाके में स्थित एक दुकान पर युवक को जहरीले सांप ने डस लिया। इस मामले में हैरानी की बात ये रही कि, सर्पदंश का शिकार युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के बजाए उसके घर वाले अलग-अलग जगहों पर झाड़-फूंक कराने लेकर दौड़ते रहे। करीब 8 घंटे बाद जब युवक जहर फैसले की वजह से बेसुध हो गया, तब उसे अस्पताल लेकर दौड़े। लेकिन, तबतक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।


मामले को लेकर नजीराबाद थाने के एएसआइ एस.आर लोवंशी का कहना है कि, थानांतर्गत आने वाले ग्राम रुनाहा में 19 वर्षीय शुभम पुत्र ओमप्रकाश साहू 12वीं पास करने के बाद अपने घर में ही हार्डवेयर की दुकान चलाता था। उसके पिता की मौत हो चुकी है। वो मां और बड़ी बहन के साथ रहता था। एक दिन पूर्व दोपहर 12 बजे जब वो अपनी दुकान में सामान जमा रहा था, तभी लकड़ी की पेटी पर पैर रखते ही उसके दाहिने पैर पर जहरीले सांप ने डस लिया।

यह भी पढ़ें- बर्थडे पर तलवार से केक काटना बना मुसीबत, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने लिया एक्शन


परिवार का इकलौता बेटा था शुभम

सर्पदंश के बारे में उसने फोन पर अपने चाचा अशोक साहु को बताया। वो शुभम को झाड़-फूंक कराने सीहोर के लोधीपुरा गांव ले गए। वहां से आराम न लगने पर शुभम को लटेरी ले जाया गया। दिनभर चली तंत्र-मंत्र की इस प्रक्रिया के बीच शुभम की हालत लगातार बिगड़ती रही। इसके बाद भी उसे उपचार के लिए ले जाने के बजाय वापस घर लाया जा रहा था। इसी बीच रात करीब 8 बजे बैरसिया इलाके में शुभम बेसुध हो गया। इसके बाद स्‍वजन उसे बैरसिया अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन, वहां डाक्टरों ने उसे चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि, शुभम परिवार का एकलौता बेटा था और पिता की मौत के बाद पढ़ाई छोड़कर काम करके अपनी मां और बहन का पालन पोषण कर रहा था।