script46 साल बाद मशहूर शायर बशीर बद्र को मिली PHD की डिग्री, बच्चों की तरह गले से लगा लिया | Famous poet Bashir badr received PHD degree after 46 years | Patrika News
भोपाल

46 साल बाद मशहूर शायर बशीर बद्र को मिली PHD की डिग्री, बच्चों की तरह गले से लगा लिया

– एएमयू से मिली पीएचडी की डिग्री- इन दिनों खो चुके हैं अपनी स्मरण शक्ति

भोपालJan 06, 2021 / 10:35 am

Astha Awasthi

bashir_badr_2.jpg

Bashir badr

भोपाल। बेहतरीन शेरों को रचने वाले बशीर बद्र साहब (Bashir badr) को उनकी पीएचडी की डिग्री (PHD degree) मिल गई है। अब आप सोच रहे होंगे कि उम्र के इस पड़ाव पर उन्हें कैसे और क्यों पीएचडी की डिग्री दी गई है, तो आपको बता दें कि बशीर बद्र साहब ने डॉक्टरेट की उपाधि साल 1973 में ही प्राप्त कर ली थी लेकिन वह व्यक्तिगत तौर पर इसे लेने नहीं जा सके थे। अब अलीगढ़ मुस्लिम युनीवर्सिटी ने उनकी डिग्री उनके घर भिजवा दी है।

maxresdefault.jpg

खो चुके है स्मरण शक्ति

डिग्री मिलने पर किसी मासूम की तरह चहक उठे। डिग्री को सीने से लगा लिया। जानकारी के लिए बता दें कि बशीर बद्र की सेहत इन दिनों काफी नासाज है। वे अपनी स्मरण शक्ति खो चुके है। कई बार एकदम से कुछ याद आने पर वे उसे दोहराने लगते हैं। वर्ष 1973 में उन्होंने आजादी के बाद की गजल का तनकीदी मुताला शीर्षक से अपनी थीसिस एएमयू में समिट की थी। पीएचडी की यह डिग्री उनकी पत्नी के प्रयासों से एएमयू ने डाक से भेजी है।

orig_55-1_1609883788.jpg

लोगों के जुबान पर हैं शेर

बहुत सरल भाषा में अपनी बात, अपने भाव और एहसास को आम आदमी तक पहुंचा देना बहुत बड़ी कला है और बशीर में ये प्रतिभा कूट-कूटकर भरी है। ग़ज़ल को लोकप्रिय बनाने में बशीर का नाम अगली पंक्तियों में शुमार है। बशीर साहब की भाषा में वो रवानगी मिलती है जो बड़े-बड़े शायरों में नहीं मिलती। उनके अनगिनत शेर दशकों से लोगों के जुबान पर हैं। ऐसा ही एक शेर है…

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में जिंदगी की शाम हो जाए

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yhfi4

Hindi News / Bhopal / 46 साल बाद मशहूर शायर बशीर बद्र को मिली PHD की डिग्री, बच्चों की तरह गले से लगा लिया

ट्रेंडिंग वीडियो