13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉ. कलाम से लेकर राहुल गांधी तक कई हस्तियां ले चुकी हैं भोपाली चाय का स्वाद

famous tea stall in bhopal. भोपाल में चर्चित राजू टी स्टाल पर आ चुकी है राजनीति से लेकर बॉलीवुड की कई हस्तियां...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Sep 12, 2023

gandhi1.jpg

famous tea stall in bhopal

famous tea stall in bhopal. भोपाल शहर की एक चाय की दुकान ऐसी है जहां सुबह से लेकर देर रात तक चाय के शौकीन लोगों की भीड़ लगी रहती है। यहां तक कि चाय के दीवाने शहर के ही लोग नहीं है, कई बालीवुड और राजनीति के दिग्गज यहां चाय का लुत्फ लेने आ चुके है।

पुराने भोपाल में 1990 में शुरू हुई छोटी सी चाय की गुमठी अब राजू टी स्टाल के नाम से फेमस हो चुकी है। इस गुमटी को खोलने वाले फरीद नाम के व्यक्ति की दुकान पर पहले दो-चार लोग ही चाय पीने आते थे। अब यहां सुबह से लेकर रात तक भीड़ लगी रहती है। चाय के साथ ही यहां समोसा, कटौरी, पोहा, जलेबी, मंगोड़े और लौकी का हलवा भी लोगों को पसंद आता है। कारोबार बढ़ता गया और पहले फरीद ने टी स्टाल पर एक कर्मचारी को रखा, उसके बाद अब 15-20 कर्मचारियों को रोजगार दिया जा रहा है।

राजू टी स्टाल पर चाय पीने वालों में रिजर्व बैंक आफ इंडिया के तत्कालीन गवर्नर बिमल जालान भी आए थे। चाय इतनी अच्छी लगी तो जालान ने स्टाल के मालिक फरीद को अपने आटोग्राफ वाला 100 रुपए का नोट सम्मान स्वरूप दे दिया था।

बालीवुड भी फैन

राजू की चाय के दीवाने बालीवुड वाले भी थे। यहां आशीष विद्यार्थी, सौरभ शुक्ला, राजकुमार राव और प्रमोद पाठक जैसे कलाकार भी चाय का स्वाद लेने आ चुके हैं।

राहुल गांधी भी यही रुके थे

एक बार भोपाल रोड शो करने आए राहुल गांधी का काफिला भी राजू टी स्टाल पर रुका था और राहुल गांधी ने कमलनाथ के साथ चाय का लुत्फ लिया था।

यह भी आए थे

इस दुकान में अब तक कई प्रमुख व्यक्तियों ने चाय पी है, जैसे अब्दुल कलाम, लालकृष्ण आडवाणी और राहुल गांधी जैसे राजनेता। यहां पर पद्मश्री मुजफ्फर अली साहब, सौरभ शुक्ला, विवान शाह, अनुभव सिंह बस्सी, आशीष विद्यार्थी, राज अर्जुन, जावेद हबीब, जैकिर खान और अनुराग बसु जैसे प्रमुख कलाकार भी यहां चाय पीने आते हैं।

क्यों हैं यहां की चाय इतनी प्रसिद्ध

दुकान के मालिक, फरीद कुरैशी बताते हैं कि वे गुणवत्ता से समझौता नहीं करते हैं और इसी गुणवत्ता ने उनके सफलता का मुख्य कारण बनाया है। राजू टी स्टॉल हमीदिया अस्पताल के पास स्थित है और फरीद कुरैशी के साथ-साथ, यहां उनके बेटे और पोते भी साथ काम करते हैं. इस दुकान को वे अपना परिवारिक व्यापार मानते हैं।

यह भी पढ़ेंः

राहुल ने खाए विश्व प्रसिद्ध दुकान के पकौड़े, आरबीआई गवर्नर भी थे यहां के दीवाने