30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 करोड़ रुपए से अधिक के अनुदान के इंतजार में किसान

प्रदेश के 2 लाख किसान बीज खरीदी के बाद अनुदान लेने दफ्तरों के काट रहे चक्कर

less than 1 minute read
Google source verification
mp_farmers_fro_subsidy.jpg

भोपाल. प्रदेश के करीब दो लाख किसानों को करीब पांच करोड़ से अधिक अनुदान राशि सरकार ने एक साल बाद भी नहीं दी है। ऐसे में बीज खरीद चुके किसान अनुदान लेने दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। यह बीज अनुदान भारत सरकार की योजना के तहत किसानों को दिया जाता है।

प्रदेश के हरदा, होशंगाबाद सहित आठ-दस जिलों में ग्रीष्मकालीन मूंग, उड़द की खेती की जाती है। कृषि विभाग ने मूंग और उड़द के बीज किसानों को समितियों के जरिए उपलब्ध कराया था। बीज खरीदते समय किसानों से पूरी राशि ली थी, जिसमें उन्हें अनुदान की राशि किसानों के बैंक खाते में वापस करने के लिए का वादा किया था।

Must See: ऑनलाइन देख सकेंगे हर खेत-मिट्टी की सेहत की जानकारी

किसानों ने एक साल पहले बीज समितियों से खरीदा था, लेकिन उन्हें उनके खाते आज तक अनुदान की राशि नहीं ट्रांसफर की गई है। ऐसा तब है जबकि किसान कृषि विभाग के मुख्यालय से लेकर स्थानीय कार्यालयों के कई बार चक्‍कर लगा चुके हैं।

Must See: आत्मनिर्भर एमपीः विदेश में महक रहा है मालवा का प्याज

व्यवस्थाएं बदलने से हुई समस्याएं
किसानों को बीज खरीदी में प्रति वर्ष अनुदान दिया जाता है। पहले ट्रेजरी से उनके खाते में अनुदान राशि दी जाती थी। इस वर्ष केन्द्र सरकार ने निर्देश दिए कि बीज अनुदान योजना के लिए जिले स्तर पर किसानों के बैंक खाते अलग से खोले जाएं और जिला स्तर पर अधिकारी खाते में अनुदान की राशि ट्रांसफर करें। अब जाकर कृषि विभाग ने जिला कृषि अधिकारियों के नाम से खाते खोलने के संबंध में वित्त विभाग से अनुमति मांगी है, ताकि किसानों के खाते में रशि ट्रांसफर कर दी जाए।

Must See: आदिवासी महिलाओं ने बनाया यूनिक साबुन अमेरिका से मिल रहे ऑर्डर