7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बेटे के लिए पिता कोचिंग से चुराकर कंप्यूटर लाया

- नया कंप्यूटर लेने के लिए पुराना सामान बेचते समय आया पुलिस की पकड़ में

less than 1 minute read
Google source verification
computer_chori.png

भोपाल। बच्चे की कंप्यूटर चलाने की जिद को पूरा करने पिता ने इलाके में चलने वाले कोचिंग संस्थान में घुसकर सेंधमारी कर दी। आधा दर्जन पुराने कंप्यूटर एवं दूसरे उपकरण चोरी करने वाले दोनों आरोपी फरार हो गए।

पुराना सामान बेचकर नया कंप्यूटर लेने के लिए पिता जब सामान बेचने का प्रयास कर रहा था तो खबर पुलिस को मिल गई। अवधपुरी पुलिस ने आरोपी एवं उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान खजूरीकलां निवासी 38 वर्षीय राजेंद्र तिवारी एवं सोमेश होम्स अवधपुरी निवासी 30 वर्षीय सियाशरण कुशवाहा के रूप में हुई।

पुलिस के मुताबिक शिवाजी नगर निवासी 28 वर्षीय प्रत्युष यादव का अवधपुरी में कम्प्यूटर व डायनामिक क्लासेस नाम से कोचिंग संस्थान है। प्रत्युष ने शनिवार को शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें बताया कि 10 अगस्त को शाम करीब छह बजे वह कोचिंग क्लास में था, तभी उसकी तबीयत खराब हो गई।

जिसके चलते ताला लगाकर घर चला गया आया। शनिवार सुबह छह बजे वह संस्थान पहुंचा तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। संस्थान में रखे पांच कम्प्यूटर, सीपीयू, कीबोर्ड, एक इंडक्शन, कनेक्टिंग केबल, डाटा केबल, पर्दे, एक मोबाइल फोन एवं 10 हजार रुपए चोरी हो चुके थे। इस दौरान पुलिस को पता चला कि दो लोग जवाहर नगर में कम्प्यूटर व अन्य सामान बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं।

संदेह के आधार पर उन्हें हिरासत में लेकर बोरी की तलाशी ली गई। उसमें दो कम्प्यूटर, तीन की बोर्ड आदि बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होंने चोरी करना कबूल लिया।