कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संदीप भार्गव के नेतृत्व में खाद्य विभाग की एक टीम ने प्रीति होम एप्लायंस पर छापामार कार्रवाई की। वहां बड़े घरेलू सिलेंडरों सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में गैस भरने का काम किया जा रहा था। जब दुकान संचालक घरेलू गैस सिलेंडरों के कोई कागज भी नहीं दिखा सका।भार्गव ने बताया कि इसके बाद प्रीति होम एप्लायंस से 21 घरेलू सिलेंडर, 5 छोटे सिलेंडर, गैस ट्रांसफर करने वाले 11 पीतल के नोजल, 31 कैप, 8 गैस अंतरण बंशी, मोटर आदि जब्त किए गए हैं। दुकान संचालक इंदर रावत के खिलाफ प्रकरण बनाया गया है। प्रकरण कलेक्टर कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा।