2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध रूप से छोटे गैस सिलेंडर रिफिल करने वालों पर जिला प्रशासन सख्त

जिला प्रशासन के खाद्य अमले ने रविवार को अशोका गार्डन स्थित प्रीति होम एप्लायंस पर छापामार कार्रवाई कर 21 घरेलू और 5 छोटे सिलेंडर जब्त किए।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Juhi Mishra

Nov 02, 2015

भोपाल।
जिला प्रशासन के खाद्य अमले ने रविवार को अशोका गार्डन स्थित प्रीति होम एप्लायंस पर छापामार कार्रवाई कर 21 घरेलू और 5 छोटे सिलेंडर जब्त किए। यहां अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में गैस भरने का काम किया जा रहा था। दुकान संचालक ने स्वीकार किया कि वह सतपाल गैस एजेंसी के डिलेवरी मेन से ब्लैक में 900 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर खरीदता है। दुकान संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पहले भी उसके खिलाफ तीन बार प्रकरण बन चुके हैं।


कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संदीप भार्गव के नेतृत्व में खाद्य विभाग की एक टीम ने प्रीति होम एप्लायंस पर छापामार कार्रवाई की। वहां बड़े घरेलू सिलेंडरों सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में गैस भरने का काम किया जा रहा था। जब दुकान संचालक घरेलू गैस सिलेंडरों के कोई कागज भी नहीं दिखा सका।भार्गव ने बताया कि इसके बाद प्रीति होम एप्लायंस से 21 घरेलू सिलेंडर, 5 छोटे सिलेंडर, गैस ट्रांसफर करने वाले 11 पीतल के नोजल, 31 कैप, 8 गैस अंतरण बंशी, मोटर आदि जब्त किए गए हैं। दुकान संचालक इंदर रावत के खिलाफ प्रकरण बनाया गया है। प्रकरण कलेक्टर कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा।


मकान में बना गोदाम

इंदर रावत गैस रीफिलिंग का कारोबार दुकान पर करता था, जबकि अशोका गार्डन में शरीफ भाई के मकान नंबर - ए-940 एक कमरे में उसने गोदाम बना रखा था। इसके लिए उसे सतपाल गैस एजेंसी के डिलीवरी मेन घरेलू सिलेंडर उपलब्ध कराते थे। उसके पास गैस कनेक्शन की कोई बुक नहीं है।

ये भी पढ़ें

image