
बच्चे और महिला के साथ आरक्षक उर्मिला बगाना
भोपाल. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक बच्चे की किलकारी गूंज उठी. स्टेशन के प्लेटफार्म 3 पर एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. यहां राजस्थान की एक महिला को अचानक लेबर पेन प्रारंभ हो गया था जिसके बाद स्टेशन पर ही डिलीवरी कराई गई. आरकेएमपी स्टेशन पर तैनात एक महिला आरक्षक ने इस सफल डिलीवरी में भरपूर मदद की. बाद में जच्चा-बच्चा को अपनी कार से जेपी अस्पताल भी पहुंचाया.
रानी कमलापति स्टेशन पर पांढुर्णा से आ रही महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। पांढुर्ना से आ रही जीटी एक्सप्रेस में सवार पिंकी पति विनोद मीणा उम्र 28 साल निवासी धौलपुर राजस्थान को अचानक लेबर पेन शुरू हो गया। नर्मदापुरम से ट्रेन क्रॉस होने के बाद जैसे ही रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर रुकी वैसे ही महिला का दर्द अत्यधिक बढ़ गया। इस मौके पर जीआरपी थाना हबीबगंज की महिला आरक्षक मनीषा मिश्रा एवं आरपीएफ की महिला आरक्षक उर्मिला बगाना ने पहुंचकर महिला की सहायता की।
जब तक महिला को ट्रेन के डिब्बे से उतारकर प्लेटफार्म पर लाया जाता तब तक उसकी डिलीवरी हो चुकी थी। संक्रमण से बचाने के लिए बच्चे एवं मां को सुरक्षित तरीके से महिला आरक्षक मनीषा मिश्रा स्टेशन परिसर से बाहर लाई। हबीबगंज थाने के जीआरपी आरक्षक अमित तिवारी ने अपनी कार में बच्चे एवं मां को बिठाकर महिला आरक्षकों के साथ जेपी अस्पताल तक पहुंचाया।
मेडिकल जांच के बाद बच्चे एवं मां पूरी तरह से स्वस्थ - मेडिकल जांच के बाद बच्चे एवं मां पूरी तरह से स्वस्थ पाया गया है। महिला की मदद करने वाली महिला आरक्षक मनीषा मिश्रा ने बताया कि वह रूटीन पेट्रोलिंग के दौरान जीटी एक्सप्रेस के प्लेटफार्म पर तैनात थी। यात्रियों ने बताया कि जीटी एक्सप्रेस ट्रेन के कंपार्टमेंट के अंदर एक महिला को लेबर पेन शुरू हो गया है। बगैर किसी सहायता की वह मौके पर पहुंची तब तक मौके पर उर्मिला भी आ गई थी।
Published on:
17 Sept 2022 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
