
AIIMS
अचानक महिला के चीखने की आवाज आई, कुछ देर बाद पता चला कि ग्राउंड फ्लोर पर एक महिला बेहोश पड़ी हुई थी। मौके पर पहुंच कर स्टाफ ने महिला को स्ट्रेचर से इमरजेंसी विभाग लेकर गए। जहां महिला का प्राथमिक इलाज किया गया।
मामले में अस्पताल अधीक्षक डॉ. शशांक पुरवार ने कहा कि वे इस मामले में कुछ नहीं कहना चाहते हैं। वहीं पीआरओ डॉ. केडी शुक्ला ने बताया कि महिला टॉयलेट से कैसे गिरी इसकी जानकारी नहीं है। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। महिला को आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया गया। इस पूरे मामले में पुलिस ए्स स्टाफ, परिजनों व मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। हॉस्टल में नेट लगाए जा रहे हैं। इसका काम पूरा होने के साथ साथ अस्पताल के कंपाउंड में भी नेट लगाए जाएंगे।
एम्स में पहला ड्रोन ट्रायल
ट्राइबल आबादी तक आसानी से व जल्द चिकित्सा सहायता मुहैया कराने के लिए एम्स ड्रोन का उपयोग करेगा। इस कड़ी में मंगलवार को पहला ट्रायल हो रहा है। दोपहर 12 बजे एम्स निदेशक डॉ. अजय सिंह की मौजूदगी में यह ट्रायल हुआ। दूरस्थ या पहाड़ी क्षेत्रों में आबादी को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा तक पहुंचने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। जिसते चलते चिकित्सा उत्पादों में देरी, स्टॉक-आउट, दवाओं की समाप्ति और नमूनों के परीक्षण में देरी कुछ प्रमुख समस्याएं हैं। ड्रोन या मानव रहित हवाई वाहन, जिन्हें पैकेज डिलीवरी के लिए उपयोग किया जा सकता है। इनके जरिए मेडिकल सप्लाई चेन विकसित की जा सकती है।
Published on:
14 Feb 2024 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
