
भोपाल। बाबे अली मैदान पर पांचवी राजा अली स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को आइपीसी और एकलव्य अकादमी की टीम ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए। आइपीसी ने एसके को 155 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। आईपीसी से जेपी यादव ने 67 गेंदों में 21 चौके और छक्कों की मदद से 130 रन बनाए। सतीश ने 21 गेंदों में 48 रन का योगदान दिया।
आइपीसी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 259 रन बनाए। एसके क्रिकेट क्लब के किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला। जवाब में उतरी एसके क्लब की टीम 20 ओवर में 104 रन पर आउट हो गई। एसके क्लब की ओर से अमित ने 35 और तन्मय ने 33 रन का योगदान दिया। आइपीसी की ओर से अलीजर व संदीप ने तीन-तीन विकेट लिए।
एकलव्य ने उड़ान को 35 रन से हराया
इससे पहले एकलव्य ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 197 रन बनाए। जिसमें अंकित ने 49 गेंदों में नाबाद 83 रन बनाए। नवीन ने 45 रन जोड़े। उड़ान की ओर से अभय ने दो विकेट लिए। 198 रनों का पीछा करने उतरी उड़ान की टीम 160 रन ही बना पाई और 37 रनों से हार गई। उड़ान के आयुष ने 43 गेंदों में 65 व शुभम ने 23 में 29 रन का योगदान दिया। एकलव्य से दिव्यांश ने तीन व मनजीत ने दो विकेट लिए।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जेपी यादव और अंकित को सेंट माइकल के कोच समद दाद व गुफरान ने दिया।
वहीं एनसीसीसी ने अरेरा को हराया
भोपाल की अन्य स्पोर्टस खबरों में राजधानी में अंडर-16 अंकुर क्रिकेट लीग के दो दिनी मुकाबले में सोमवार को एनसीसीसी ने अरेरा अकादमी को 9 विकेट से हराया। मैच के दूसरे और अंतिम दिन एनसीसीसी अपने रविवार के स्कोर 205/8 रन से आगे खेलते हुए 219 रन बनाकर ऑल आउट हुई। अरेरा अकादमी की ओर से नीरज ग्रोवर ने 3 विकेट लिए। रजनीश शर्मा, आयुष इंगले ने 2-2 विकेट प्राप्त किए।
दूसरी पारी में अरेरा अकादमी ने 153 रन बनाए। वेदांत घोडक़ी ने 51 रन की पारी खेली। एनसीसीसी से सागर यादव ने 4, निशांत सेवारवानी, रोहित चौहान ने 2-2 विकेट प्राप्त किए। जवाब में एनसीसीसी ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाए। अरेरा अकादमी से अमित सिंह ने 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच समयक त्रिवेदी एवं गौरांग जाधवानी को मिला।
Published on:
01 May 2018 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
