
छात्र पढ़ेंगे फिल्मी गानों का कोर्स
भोपाल. मध्यप्रदेश में अब कॉलेजों में फिल्मी गीत धड़ल्ले से गूंजेंगे. नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत सेकंड ईयर के वैकल्पिक कोर्सेस में कई नए विषय जोड़े गए हैं जिनमें फिल्मी गानों का कोर्स भी शामिल है. नई शिक्षा नीति में मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन के सेकंड ईयर का सिलेबस जारी किया गया है. इसमें बीए के छात्रों को वैकल्पिक के तौर पर फिल्मी गाने और उनका संगीत आदि का कोर्स भी पढ़ाया जाएगा.
ग्रेजुएशन के दूसरे साल के लिए जारी नए सिलेबस में बीए में वैकल्पिक विषय के तौर पर भारतीय संगीत कोर्स के अंतर्गत फिल्मी गाने व उनका म्यूजिक शामिल किया गया है. ऐसा पहली बार किया गया है फिल्मी गानों को आधिकारिक तौर पर पढ़ाया जाएगा. यही नहीं छात्रों को भरत नाट्यम और फैशन डिजाइनिंग का कोर्स भी पढ़ाया जाएगा.
बीए, बीकॉम, बीबीए, बीसीए के साथ सभी स्नातक कोर्स को मैजर, जेनरिक माइनर, इलेक्टिव (वैकल्पिक) और फाउंडेशन कोर्स में बांटा गया है. इसके साथ ही बीएचएससी, होटल मैनेजमेंट, बीए पत्रकारिता व जनसंचार और प्राच्य संस्कृत शास्त्री के स्नातक कोर्स को भी इन्हीं श्रेणियों में विभक्त किया गया है. बीएससी सेकंड ईयर में इलेक्टिव कोर्स के लिए इंडस्ट्रियल माइक्रोबॉयोलॉजी-खाद्य सूक्ष्म विज्ञान, खाद्य व सूचना प्रौद्योगिकी जैसे विषय शामिल किए गए हैं. बीकॉम में इलेक्टिव कोर्स के लिए मैनेजेमेंट के मूल तत्व, भारत में ग्रामीण बैंकिंग और ग्रामीण विकास, नवीन उद्यम योजना जैसे नए विषय शामिल किए गए हैं. एनएसएस को भी कोर्स में प्रमुखता से शामिल किया है.
फिल्मी गाने कोर्स में शामिल हुए, मिलेंगे 30 नंबर
सबसे खास बात तो यह है कि बीए के इलेक्टिव कोर्स में भारतीय फिल्म संगीत शामिल किया गया है. इसमें भारतीय फिल्म संगीत के प्रारंभिक इतिहास से लेकर वर्तमान और उसके भविष्य तक सब-कुछ पढ़ाया जाएगा. फिल्म संगीत के कोर्स में शास्त्रीय संगीत का पक्ष भी शामिल रहेगा. इसमें संगीत शब्दावली और ताल, लय व तंत्र वाद्यों का उपयोग भी सिखाया जाएगा. फिल्मी गाने के कोर्स के इस पेपर के पूरे 30 अंक रहेंगे. सूत्रों के अनुसार नए सिलेबस की किताबें जून तक छप जाएंगी.
सेकंड ईयर की पढ़ाई जुलाई से
इस बार वैकल्पिक में कई नए विषय जोड़े जाने से इनकी किताबें जून अंत तक ही छपकर आ पाएंगी. यही कारण है कि इसके बाद जुलाई से ही सेकंड ईयर की पढ़ाई शुरू हो पाएगी. इससे पहले जून में फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं होंगी.
Published on:
31 May 2022 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
