
दिव्या दत्ता ने एमपी की खूब प्रशंसा की-
भोपाल. मध्यप्रदेश को 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवार्ड मिला है। नई दिल्ली स्थित नेशनल मीडिया सेंटर में इस अवार्ड की घोषणा की गई थी। इस अवार्ड से मध्यप्रदेश को 2017 के बाद दूसरी बार नवाजा गया है। इस कैटेगरी में 13 राज्यों की सहभागिता थी पर प्रदेश की नैसर्गिक प्राकृतिक खूबसूरती, ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक धरोहरों ने एक बार फिर जूरी का मन मोह लिया। नेशनल फिल्म अवार्ड मिलने के बाद बॉलीवुड की प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं हैं. इसी क्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता की भावनाएं भी सामने आई हैं.
दिव्या दत्ता ने वीडियो जारी कर एमपी की खूब प्रशंसा की- एक्ट्रेस दिव्या दत्ता मध्यप्रदेश से बहुत इंप्रेस्ड हैं. उन्होंने एक वीडियो जारी कर एमपी की खूब प्रशंसा की है. उनका कहना है कि देश में यह मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट है। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश ने उनके दिल को छू लिया। यहां शूटिंग में कोई परेशानी या झंझट नहीं हुई। एमपी में अच्छा लगा। दिव्या ने वीडियो में कहा एमपी थैंक्यू। नेशनल फिल्म अवार्ड मिलने के बाद ही दिव्या दत्ता ने वीडियो जारी कर यह बात कही है।
राजेंद्र जांगले द्वारा निर्देशित फिल्म बैगा जनजातीय जीवन और उनके ग्रामीण परिवेश को प्रदर्शित करती है- इधर मध्यप्रदेश के सागर के फिल्म कलाकार मुकेश तिवारी ने भी मध्यप्रदेश को नेशनल फिल्म अवॉर्ड प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी। प्रदेश को नेशनल फिल्म अवॉर्ड में एक अन्य उपलब्धि भी मिली है. इस अवार्ड में नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी में बेस्ट एथनोग्राफिक फिल्म का भी एमपी से ही संबंध है. बेस्ट एथनोग्राफिक फिल्म का अवार्ड फिल्म मांडल के बोल को दिया गया। इस फिल्म को मध्यप्रदेश ट्राइबल म्यूजियम द्वारा बनवाया गया है। राजेंद्र जांगले द्वारा निर्देशित यह फिल्म बैगा जनजातीय जीवन और उनके ग्रामीण परिवेश को प्रदर्शित करती है। फिल्म निर्देशक विपुल शाह की अध्यक्षता में 10 सदस्य ज्यूरी ने अवॉर्ड का चयन किया।
Published on:
24 Jul 2022 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
