23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋतिक रोशन जबलपुर पहुंचे, शूटिंग के लिए शॉट रेडी

होटल कल्चुरी में ऋतिक को देखने उमड़ पड़ी भीड़, भेड़ाघाट में चल रही शूटिंग...।

2 min read
Google source verification

image

Manish Geete

Oct 30, 2015

Filme Actor Hrithik Roshan reached in Jabalpur

Filme Actor Hrithik Roshan reached in Jabalpur

जबलपुर। ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म मोहनजोदड़ो की शूटिंग के लिए फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन शुक्रवार शाम फ्लाइट से जबलपुर पहुंचे। उनके दीदार के लिए प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रसिद्ध निर्देशक आशुतोष गोवारीकर की फिल्म मोहन जोदड़ो में ऋतिक मुख्य भूमिका में है।


ऋतिक को देख चमक उठे सैकड़ों मोबाइल
ऋतिक रात 8 बजकर 10 मिनिट पर फ्लाइट से डुमना एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से कार से सीधे कल्चुरी होटल गए। यहां पहले से ही उनके प्रशंसकों की भीड़ जमा थी। ऋतिक तो कार से सीधे होटल के अंदर चले गए, लेकिन चाहने वाले उनके पीछे दौड़ पड़े। लगभग सभी के हाथों में मोबाइल फोन था। मौका देखकर सभी ने ऋतिक को अपने कैमरे में कैद किया। कई लोगों ने सेल्फी लेने का भी प्रयास किया, लेकिन ऋतिक के सीधे कमरे में अंदर चले जाने की वजह से उनके प्रसास अधूरे ही रह गए।


टीम में करीब दो सौ लोग

(जबलपुर के कल्युरी होटल में प्रवेश करते ऋतिक रोशन।)

फिल्म की शूटिंग के लिए कुछ लोगों की टीम पहले ही शहर पहुंच चुकी है। टीम में करीब दो सौ लोग शामिल हैं। टीम के सदस्यों ने शुक्रवार को भेड़ाघाट के अलावा नर्मदा के लम्हेटाघाट व सरस्वतीघाट पहुंचकर लोकेशन का जायजा लिया। फिल्म निर्देशक आशुतोष तो लम्हेटाघाट के प्राचीन मंदिर व सौंदर्य देखकर अभिभूत हो गए। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक फिल्मों के लिए इससे बेहतर लोकेशन और कोई नहीं हो सकती। शुक्रवार शाम ऋतिक रोशन के पहुंचते ही उत्साह का माहौल बन गया। सभी ने उनका अभिवादन व स्वागत किया।


बनी कई सुपरहिट फिल्में

शहर में गंगा की सौगंध, बॉबी, अशोका सहित कई सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। इन फिल्मों के लिए सुनील दत्त, राजकपूर, ऋषि कपूर, डिंपल कपाडिय़ा, रेखा, प्रेम नाथ, प्रेम चोपड़ा, करीना कपूर, जैकी श्राफ सहित कई बड़े कलाकार संस्कारधानी आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें

image