17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Budget: सरकार ने पेश किया अनुपूरक बजट, जानिए क्यों पेश होता है ‘अनुपूरक बजट’

MP Assembly Budget Session- मध्यप्रदेश सरकार ने पेश किया अनुपूरक बजट...। कई विभागों के लिए किए गए करोड़ों के प्रावधान...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Mar 15, 2023

budget.png

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में बुधवार को सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया। इसमें 16 हजार करोड़ रुपए से अधिक का प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Minister of Finance Jagdish Dewda) ने तीसरा अनुपूरक बजट पेश किया, इस पर चर्चा के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने गुरुवार को 16 मार्च की तारीख तय की है।

विधानसभा के बजट सत्र में बुधवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने तीसरा अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया। यह बजट कुल 16 हजार 329 रुपए के इस बजट में बिजली अनुदान की योजनाओं के लिए छह हजार 648 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए एक हजार 13 करोड़ और एक हजार करोड़ 324 रुपए फसल बीमा योजना के लिए रखे गए हैं। इसके अलावा नर्मदाघाटी विकास विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के लिए 976, सीएम जन कल्याण संबल योजना के लिए 636 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

यह भी पढ़ेंः

mp vidhan sabha : विधानसभा सत्र में आज भी हंगामे के आसार, देखें Live Updates
विधानसभा के भीतर बोले कमलनाथ, हमारी सरकार बनी तो बहाल करेंगे पुरानी पेंशन

यह भी देखें

क्या होता है अनुपूरक बजट?

सामान्य या वार्षिक बजट पूरे वित्त वर्ष के लिए पेश किया जाता है, लेकिन साल के बीच में अनुपूरक बजट पेश करना संवैधानिक परिपाटी है। अर्थशास्त्रियों के मुताबिक सरकार अक्सर चुनाव से पहले इस तरह का अनुपूरक बजट प्रस्तुत करती है। इस खर्च का पहले से अनुमान नहीं होता है अथवा आपातकालीन खर्च या फिर परिस्थितियों के मुताबिक खर्च जैसे कोविड के लिए मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर आदि खर्चों के लिए विभागों से मांग-पत्र लिया जाता है।

अनुपूरक बजट मुख्य रूप से राज्य सरकार विपरीत परिस्थितियों में ही पेश करती है। इसका मतलब यह है कि जब किसी विभाग को बजट सत्र में आवंटित की गई धनराशि कम पड़ जाती है तो ऐसे में राज्य सरकार वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले ही अनुपूरक बजट विधानसभा में ले आती है। हालांकि अनुपूरक बजट में यह ध्यान रखा जाता है कि जो बजट राशि का प्रावधान किया है, वो किन स्रोतों से राजस्व के रूप में सरकार को वापस मिलेगी।