12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कामायनी एक्सप्रेस में लगी आग, धूं-धूं कर जल उठा कोच

पथरिया स्टेशन पर आग पर काबू पाया

2 min read
Google source verification
fire_in_kamayani_express.png

fire in kamayani express in MP

दमोह. एमपी में भीषण रेल हादसा हुआ है. LTT यानि लोकमान्य तिलक टर्मिनस से BSBS यानि बनारस तक जानेवाली कामायनी एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना है. बताया जा रहा है कि दमोह रेलवे स्टेशन के पास कामायनी एक्सप्रेस में आग लग गई हालांकि इस पर काबू भी पा लिया गया. आग एसी कोच में लगी थी. रेल अधिकारियों के अनुसार मामले की जांच की जा रही है.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार कोच के नीचे आग लगी लेकिन इसपर काबू पा लिया गया - प्रारंभिक सूचना के अनुसार कामायनी एक्सप्रेस के एसी कोच में आग लगी. कोच से धुआं उठता दिखाई दिया और इसके बाद कोच धूं—धूं कर जल उठा. बताया जा रहा है कि कामायनी एक्सप्रेस में आग लगने की यह घटना पथरिया स्टेशन के पास हुई. रेलवे अधिकारियों के अनुसार कोच के नीचे आग लगी लेकिन इसपर काबू पा लिया गया है. इस हादसे के कारण कामायनी एक्सप्रेस कई घंटे लेट हो गई है. आग लगने के कारण कामायनी एक्सप्रेस करीब दो घंटे विलंब से दमोह पहुंची.

ट्रेन क्रमांक 11071 कामायनी एक्सप्रेस Kamayani Express, सप्ताह के सातों दिन चलती है. यह ट्रेन LTT यानि लोकमान्य तिलक टर्मिनस से BSBS यानि बनारस तक चलती है। 11071 नंबर Mail Express ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 02:00 बजे निकलती है और दूसरे दिन 07:40 बजे बनारस पहुँचती है। 11071 ट्रेन नंबर इस दौरान कुल 29hr 40min का सफ़र तय करती है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार यात्रा के दौरान कामायनी एक्सप्रेस 38 स्टेशनों पर रुकती है। यह ट्रेन Prayagraj Jn. पर सबसे लंबे समय अधिकतम 25min तक रुकती है।

दमोह बीना रेलखंड में पथरिया स्टेशन के पास अचानक आग लग गई। ट्रेन के एसी कोच के बी 1 कोच में आग लगी थी। जानकारी लगते ही स्टेशन के पास आग पर काबू पाया गया। फिलहाल कोई जनहानि की सूचना सामने नहीं आई है। आग लगने के कारण ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस घटना के चलते कामायनी एक्सप्रेस 2 घंटे लेट दमोह पहुंची।

पथरिया के स्टेशन मास्टर ने बताया कि यहां कामायनी एक्सप्रेस का स्टापेज नहीं है लेकिन ट्रेन 3—4 मिनिट तक रुकी थी. हालांकि उन्होंने आग लगने की घटना से इंकार किया है.

इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.