13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरपट दौड़ती झेलम एक्सप्रेस में लगी आग, ट्रेन में धुआं फैलते ही यात्रियों में हड़कंप

पुणे से जम्मूतवी के बीच चलने वाली ट्रेन क्रमांक 11077 झेलम एक्सप्रेस में आग लगने से स्लीपर कोच में धुआं फैल गया. एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-८ में डायनेमो के पट्टा गर्म होने से चिंगारी निकली और धुआं निकलने लगा। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि बाद में यह खराबी दूर कर ली गई और बड़ा हादसा टल गया.

less than 1 minute read
Google source verification
jhelam_4jan.png

भोपाल. पुणे से जम्मूतवी के बीच चलने वाली ट्रेन क्रमांक 11077 झेलम एक्सप्रेस में आग लगने से स्लीपर कोच में धुआं फैल गया. राजधानी के पास के बीना स्टेशन के कुछ किमी पूर्व यह हादसा हुआ. एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-८ में डायनेमो के पट्टा गर्म होने से चिंगारी निकली और धुआं निकलने लगा। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि बाद में यह खराबी दूर कर ली गई और बड़ा हादसा टल गया.

झेलम एक्सप्रेस में धुआं निकलने की सूचना पर ट्रेन को मंगलवार को बीना स्टेशन के आउटर पर रोककर जांच की गई। गड़बड़ी सुधार कर ट्रेन को बीना के लिए रवाना किया। बताया जा रहा है कि धुआं फैलने के बाद यात्रियों ने ट्रेन को रुकवाई और जांच की। पता चला है कि आइसीएफ कोच में बैटरी को चार्ज करने के लिए लगे डायनेमो के बैल्ट गर्म होने के कारण चिंगारी निकली और धुआं निकलने लगा था। कर्मचारियों ने तत्काल बेल्ट को काटकर अलग किया।

स्‍लीपर कोच से धुंआ निकलते देख यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन रोक दी थी जिससे बड़ा हादसा टल गया. ट्रेन गार्ड चेन पुलिंग करने का कारण पता करने पहुंचे तब यात्रियों ने उन्हें बताया कि कोच में से धुंआ निकल रहा है। ट्रेन गार्ड और लोको पायलट ने स्लीपर कोच का निरीक्षण किया और धुंआ निकलने का कारण पता करने की कोशिश की। बाद में डायनेमो बेल्ट में फाल्ट मिला जिसके बाद बेल्ट हटाकर ट्रेन को रवाना किया गया।

जानकारी के मुताबिक झेलम एक्सप्रेस के बीना पहुंचने से पहले एस-8 कोच के बैटरी बाक्स से अचानक धुंआ निकलने लगा था। धुंआ निकलते देख कोच में अफरातफरी मच गई और लोग घबरा उठे. इस बीच दुर्घटना की आशंका को देखते हुए कुछ यात्रियों ने चेन खींच दी. किलोमीटर नंबर 973-22 के बीच ट्रेन रुकी तब इसकी खराबी दूर की गई।